बिहार में दर्दनाक सड़क दुर्घटना, 230 की स्पीड से BMW की कंटेनर से भिड़ंत, चार लोगों की मौत

jharkhandtimes

Bihar News
0 0
Read Time:3 Minute, 9 Second

Bihar News: कहा जाता है कि अपनी जुबान पर बुरे शब्द नहीं लाने चाहिए. क्योंकि बुरा कहने पर अपने साथ कभी भी गलत हो सकता है. ऐसा ही एक वाकया बिहार के एक डॉक्टर एवं जेडीयू नेता के बेटे और उसके साथियों के साथ हुआ. वे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर 230 किलोमीटर प्रति घंटा (230 kmph on Purvanchal Expressway) की तूफानी रफ्तार पर बीएमडब्लू कार (BMW Car) दौड़ा रहे थे. इसका लाइव वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया. कार सवार किसी एक शख्स ने कहा कि स्पीड और बढ़ाओ, चारों मरेंगे. कुछ देर में बीएमडब्लू कंटेनर से जा भिड़ी और चारों की मौके पर ही मौत हो गई.

दरअसल, यूपी के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर शुक्रवार शाम हुए सड़क हादसे में जान गंवाने वाले डॉ. आनंद कुमार रोहतास जिले में डेहरी के रहने वाले थे. उनके पिता निर्मल कुमार भी डॉक्टर के साथ-साथ जेडीयू नेता और औरंगाबाद लोकसभा प्रभारी हैं.

परिजन के मुताबिक, आनंद कुमार अपनी बीएमडब्ल्यू कार से बड़े चाचा पूर्व मुखिया हीरालाल सिंह के दामाद दीपक कुमार, मित्र अखिलेश सिंह व दरिहट थाना क्षेत्र के बलभद्रपुर निवासी भोला कुशवाहा के साथ शुक्रवार की सुबह डेहरी से यूपी के फैजाबाद के लिए निकले थे. पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुल्तानपुर के समीप कंटेनर की टक्कर से बीएमडब्ल्यू कार सवार चिकित्सक डॉ. आनंद प्रकाश समेत चारों लोगों की मौके पर मौत हो गई.

आनंद कुमार और उसके साथी बीएमडब्लू कार में सवार थे. गाड़ी की रफ्तार तेज थी. दीपक कुमार ने अपने फेसबुक पेज पर लाइव वीडियो शुरू किया. इसमें कार की स्पीड पहले 100 के नीचे दिख रही है. फिर गाड़ी चला रहे शख्स को स्पीड तेज कर 250 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार तक दौड़ाने के लिए कहा जा रहा है. वह स्पीड बढ़ाता है और 230 तक पहुंचा देता है. इसके कुछ देर बाद ही उनकी कार कंटेनर से भिड़ गई।

वहीं, तेज रफ्तार की वजह से हुए इस हादसे में कार के परखच्चे पूरी तरह उड़ गए. बीएमडब्लू कंटेेर में जा घुसी। कार सवार सभी लोगों के शव क्षत-विक्षत हो गए. लाश के टुकड़ों को बोरे में भरकर ले जाया गया।

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment