Bihar, Chhapra News : बिहार में छपरा जिले के खोदाईबाग गांव (Khodaibagh Village) में रविवार सुबह करीब 11.45 बजे एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हुआ है. इसमें 5 लोगों की मौत हो चुकी है. 5 घायल बताए जा रहे हैं. कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की भी जानकारी सामने आ रही है. धमाका इतना जोरदार था कि यह फैक्ट्री जिस 3 मंजिला मकान में चलाई जा रही थी, वह पूरी तरह ध्वस्त हो गया.
दरअसल, स्थानीय लोगों का कहना है कि धमाके की आवाज करीब 3 किमी दूर तक सुनी गई. ब्लास्ट मस्जिद के पास स्थित मोहम्मद रेयाजू मियां के घर में हुआ है. लोगों के मुताबिक रेयाजू मियां आतिशबाजी के लिए पटाखे बनाता है. वह शादी-विवाह सहित अन्य खुशी के मौके पर आतिशबाजी के लिए पटाखे बेचता है.
जानकारी के लिए आपको बता दे की, स्थानीय लोगों का आरोप है कि गांव में पटाखा बनाने की यह फैक्ट्री गैरकानूनी तरीके से चलाई जा रही थी. यहां फैक्ट्री में पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी खैरा थाना क्षेत्र में बम बनाने के दौरान विस्फोट हो चुका है. इससे पहले खोदाई बाग के ओलहनपुर में 2 बार बम विस्फोट हो चुका है. यहां करीब 12 अवैध पटाखा फैक्ट्रियां हैं.
वहीं, मृतकों की पहचान साबिर अली (22) पिता रहमतुल्लाह मियां, मुलाजिम (35) पिता रहमतुल्लाह मिया, सहजाद (5) पिता मुलाजिम, अमीना खातून (55 वर्ष) पति रहमतुल्लाह और यास्मीन (8 वर्ष) पिता मुलाजिम हैं. छपरा सदर DSP मुनेश्वर सिंह ने बताया, ‘JCB से मलबा हटाया जा रहा है. अभी भी कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है.’
Average Rating