Jharkhand News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने गुरूवार काे गढ़वा जिले से खतियानी जोहार यात्रा की शुरूआत की. रैली में लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि, पूर्व की सरकारें हाथी उड़ाने, व्यापारियों को सोने की थाली में खाना खिलाने और विदेश यात्रा करने में मगन रही है. पहली बार गरीबों के लिए काम करने वाली सरकार बनी है तो केंद्र के पेट में दर्द हो रहा है.
उन्होंने आगे कहा कि केन्द्र ईडी और सीबीआई (ED, CBI) के माध्यम से राज्य सरकार को अस्थिर करने में लगी हुई है. हर तरह का षडयंत्र रचा जा रहा है. जब इन्हें मौका मिला तो जनता का काम नहीं कर सके और अब जब हम विकास की लकीर खींच रहे हैं तो इन्हें समस्या हो रही है. 3 साल में हमने ऐसी लकीर खींच दी है कि इसे मिटाने में इन्हें 7 पुस्त लग जाएगी.
दरअसल, विपक्ष के लोग झूठा प्रचार कर हमारी सरकार को बदनाम करने में लगे हैं. हमें भ्रष्टाचारी बताया जा रहा है, जबकि इनके वक़्त में खाद, बीज, खेल आदि में दर्जनों घोटाले हुए. गरीबों की सरकार को बदनाम करने का कोशिश किया जा रहा है. पूर्व की सरकार में जनता प्रशासन के दरवाजे चक्कर काटती थी और अब इनके दरवाजे पर पदाधिकारी चक्कर काट रहे हैं. हमने जो वादा किया था वह पूरा किया. खिलाड़ियों व विद्यार्थियों के लिए कई अवसर प्रदान किए जा रहे हैं. हर वर्ग का ख्याल रखा रहा है.
Average Rating