Ranchi: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश (Dipak Prakash) ने राज्य सरकार से पलामू जिले के मुरूमातू गांव मामले में सख्ती दिखाने की मांग की है. वहीं, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने घटना को अमानवीय बताते हुए इसके पीछे कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हाथ बताया. झारखंड भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा कि पलामू में महादलितों के साथ हुई घटना राज्य सरकार के चरित्र को उजागर करती है.
पार्टी ऑफिस में आयोजित एक प्रेस कांफ्रेंस (Press Conference) में संसद दीपक प्रकाश ने पत्रकारों से कहा कि भाजपा शिष्टमंडल ने घटना स्थल का दौरा किया था, शिष्टमंडल ने वहां जो स्थिति देखी वह बेहद ही मार्मिक है. दीपक प्रकाश ने कहा कि रात के वक्त एक समाज द्वारा महादलित परिवार के जितेंद्र नाम के महादलित को एक घंटे के अंदर घर खाली करने का आदेश दिया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया कि घटनास्थल पर एक धर्मस्थल को भी समुदाय विशेष ने तोड़ा.
Average Rating