Patna :बिहार में फ्लोर टेस्ट (floor test) के बीच चर्चा के दौरान डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashvi Yadav) ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने ED, CBI और IT (आयकर विभाग) को BJP के तीन जमाई तक कह दिया, जिसपर विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. CBI की छापेमारी पर बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि गुरुग्राम में मौजूद मॉल मेरा नहीं है. उसका उद्घाटन BJP सांसद ने किया था.
विधानसभा में तेजस्वी यादव ने कहा कि बेबुनियाद आरोप लगाकर छवि खराब करने की साजिश की जा रही है. तेजस्वी यादव ने कहा कि BJP के साथ रहे तो राजा हरिश्चंद्र बन जाएंगे और हाथ छोड़ देंगे तो भ्रष्टाचारी. मैं विदेश जाता हूं तो मुझ पर लुकआउट नोटिस लगता है, लेकिन मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, ललित मोदी और विजय माल्या पर लुकआउट नहीं था. ये हजारों करोड़ लेकर भाग गए. तेजस्वी ने यह भी कहा कि हम BJP से पूछना चाहते हैं उनके पास ऐसा कौन सा तिलिस्म है जिससे वे सत्ता में रहते हैं तो मंगलराज रहता है. वहीं सत्ता से बाहर रहते ही जंगलराज आ जाता है. तेजस्वी ने कहा कि जंगलराज कहना बिहार की आत्मा को गाली देना है.
Average Rating