Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिल्ली में मीडिया से बात करते हुए भाजपा पर निशाना साधा है. CM सोरेन ने कहा कि BJP के लोग हमारी जड़ें खोदने में लगे हैं. सत्ता से बेदखल होने के बाद BJP के लोग बौखलाए हुए हैं. यही कारण है कि लगातार BJP वाले तिल का ताड़ बना रहे हैं.
CM सोरेन ने कहा कि कोरोना काल (Corona period) मे आयी त्रासदी के बाद जिस तरह से हमारी सरकार ने राज्य को पटरी पर लाया है यह उन्हें पच नहीं रहा है. अब तो BJP मीटिंग पर खुलेआम यह घोषणा कर रही है कि जबतक वे हमारी सरकार को नहीं गिराएगी तबतक चैन से नहीं बैठेगी. इस तरह का बयान BJP की ओछी मानसिकता को दर्शाता है.
CM सोरेन ने कहा कि हमारी सरकार को झारखंड की जनता ने चुना है. जनता ने हमपर विश्वास जताया और बहुमत दिया है व सरकार चलाने का आदेश दिया है. किसी के बयान से सरकार बनती बिगड़ती नहीं है. वहीं, CM सोरेन ने कहा कि राज्य में ED तो घुसी है मनरेगा के रास्ते लेकिन वो जाना कहीं और चाहते हैं. मनरेगा में घोटाला चतरा और खूंटी जिला में हुई थी लेकिन मेरी जानकारी में मनरेगा घोटाले की जांच को लेकर ED के लोग या पदाधिकारी उस जिले में गए भी हैं.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि पिछले 25-26 दिनों से ED तफ्तीश कर रही है लेकिन उनके वेवसाइट पर तफ्तीश में क्या मिला, किस किस पर करवाई हुई इसकी कोई सार्वजनिक जानकारी आधिकारिक रूप से देश की जनता के सामने नहीं रखा गया है.
Average Rating