Ranchi: शेल कंपनी केस में सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की तरफ से फैसला सुरक्षित रखने के साथ झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में सुनवाई पर रोक लगने के बाद JMM इसे अपने लिए राहत के रूप में पेश कर रहा है तो गोड्डा से भाजपा सांसद निशिकांत दुबे (MP Nishikant Dubey) ने ट्विटर पर जवाब में चुनौती दे डाली है.
दरअसल, JMM के नेता ने ट्विटर पर सुप्रीम कोर्ट के रुख का जिक्र करते हुए लिखा, ”हमारे मुंगेरीलाल निशिकांत दुबे जी कुछ सुने की नहीं की माननीय सुप्रीम कोर्ट क्या कह रहा है. ख्याली पुलाव की दुनिया से बाहर आइए और माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन जी के बारे में क्या कहा गया उसे जानिए और सीधा बाबूलाल मरांडी जी के साथ हरिद्वार निकल लीजिए. शायद कुछ पाप धुल जाए. वहीं, भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने जवाब देते हुए लिखा,’सौ सुनार की एक लोहार की. मुख्यमंत्री जी अगस्त पार कर लें.
सौ सुनार की एक लोहार की ।मुख्यमंत्री जी अगस्त पार कर लें https://t.co/yhY88Vjefi
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) August 18, 2022
आप को बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने CM सोरेन के करीबियों के शेल कंपनी चलाने और मुख्यमंत्री को खनन लीज आवंटित करने के मामले की सुनवाई बुधवार को पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया. मामले में झारखंड हाईकोर्ट के निर्णय के खिलाफ झारखंड सरकार और CM ने सुप्रीम कोर्ट में SLP दायर की थी. इस पर जस्टिस यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट्ट और जस्टिस सुधांशु धुलिया की बेंच ने सुनवाई की. कोर्ट ने दोनों याचिकाओं पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई पर रोक भी लगा दी है.
Average Rating