बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Politic In Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 31 Second

Politic In Jharkhand: झारखंड में राजनीतिक गर्म है। सीएम के ऑफिस ऑफ प्राफिट मामले में भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश पर झारखंड की राजनीति में तूफान मचा हुआ है। इसी बीच सीएम हेमंत सोरेन यूपीए के विधायकों को लेकर खूंटी के लतरातू डैम पहुंच गए हैं। यहां सीएम हेमंत सोरेन से जब पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाया। सीएम हेमंत सोरेन के सीटी बजाने पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने तल्ख टिप्पणी की है।

दरअसल, झारखंड में पिछले 72 घंटे से सियासत की नजर राजभवन पर टिकी हुईं हैं। राजभवन की तरफ से इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया को जवाब देना है। वहीं सत्ता के गलियारे में इस बात की चर्चा भी जोरों पर है कि हेमंत सोरेन किस तरीके से गद्दी पर रहेंगे या झारखंड की गद्दी किस तरीके से चलेगी। इसी बीच विधायकों को खरीद फरोख्त से बचाने के लिए उन्हें 3 बसों में बैठाकर खूंटी के लतरातू डैम ले जाया गया है। जहां वे झामुमो, कांग्रेस और राजद के विधायकों के साथ डुमरगाड़ी गेस्ट हाउस में रुके हुए हैं।

जानकारी के लिए आपको बता दे की यहां जब सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) से पत्रकारों ने सवाल किया तो उन्होंने सीटी बजाई। उसके सीटी बजाने का वीडियो ट्वीट करते हुए बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने बेहद ही तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा ‘संवैधानिक पद पर बैठे मुख्यमंत्री टपोरी की तरह सीटी बजा रहे हैं, यही @INCIndia पार्टी समर्थित शासन है, अपनी बहु बेटी कितनी सुरक्षित है देश की जनता इसका अंदाजा लगा सकती है?’

वहीं, सीएम हेमंत सोरेन के खूंटी जाने से पहले शनिवार सुबह सीएम आवास में यूपीए विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक से पहले ही विधायकों अपनी गाड़ियों में अपने सामान के साथ पहुंचे थे। कहा जा रहा है कि कुछ दिन पहले ही इसकी तैयारी कर ली गई थी। और वॉल्वो बस भी बुक करा लिया गया था। शुक्रवार को हुई बैठक में ही विधायकों को रांची से बाहर जाने के लिए तैयार होकर आने के लिए कहा गया था। सीएम हेमंतसोरेन यूपीए विधायकों के साथ खूंटी शिफ्ट करने के लिए बेहद ही गोपनीय ढंग से अंजाम दिया गया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment