काके मां भवानी क्लब पूजा समिति रॉक गार्डन में मुख्य अतिथि भाजपा झारखंड प्रदेश एवं सह राजसभा सांसद दीपक प्रकाश जी ने रिबन काटकर उद्घाटन किए एवं भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री सह रांची के महापौर डॉ आशा लकरा वं उप महापौर संजीव विजयवर्गीय,महानगर अध्यक्ष केके गुप्ता, महामंत्री वरुण साहू महानगर महामंत्री एवं सह मां भवानी क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह जी ने सभी को अपने पंडालों में स्वागत कर यह कार्यक्रम को भव्य रुप से किए भाजपा नेता अभिषेक सिंह राठौड़ युवा नेत्री रोशनी सिंह राठौड़ एवं नीतू सिंह उद्घाटन समारोह में चुनरी पहनाकर सम्मानित किया गया वही मां भवानी क्लब के अध्यक्ष बलराम सिंह ने कहा कि आज जो कांके रोड पंडाल के कलाकृति एवं खूबसूरती भव्य रूप से की गई है कोई दूसरे राज्य से नहीं बल्कि रांची के ही कारीगरों ने अपना कलाकृति यहां के पंडालों में किया है वोकल फोर लोकल एवं सैकड़ों पदाधिकारियों वाह सदस्य गण मिलकर हर्षाल्लाष के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए
Average Rating