Ranchi: चुनाव आयोग ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन (Cm Hemant Soren) की विधानसभा की सदस्यता मामले में राज्यपाल को चिट्ठी भेज दी है. इसके बाद से ही झारखंड की राजनीति गर्म हो गई है. कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे के हवाले ये खबरें आईं की CM हेमंत सोरेन को अयोग्य ठहरा दिया गया है. इसके बाद CMO ने एक बयान जारी किया है.
CMO के बयान में कहा गया है कि मुख्यमंत्री सोरेन को कई मीडिया प्लेटफॉर्म्स से जानकारी मिली है कि चुनाव आयोग ने झारखंड के राज्यपाल को एक रिपोर्ट भेजी है जिसमें एक विधायक के रूप में उनकी अयोग्यता की स्पष्ट रूप से सिफारिश की गई है. इस संबंध में चुनाव आयोग या माननीय राज्यपाल से मुख्यमंत्री कार्यालय (CM Office) को कोई लेटर नहीं मिला है. इसके बाद CM ने कहा है कि ऐसा लगता है कि BJP के एक सांसद और भाजपा की गोदी मीडिया और कठपुतली पत्रकारों सहित अन्य BJP नेताओं ने स्वयं चुनाव आयोग की रिपोर्ट का मसौदा तैयार किया है, जो वास्तव में एक सीलबंद कवर रिपोर्ट है.
CMO के बयान में आगे कहा गया है कि दीनदयाल उपाध्याय मार्ग में स्थित BJP मुख्यालय द्वारा संवैधानिक संस्थाओं का यह घोर दुरुपयोग और एक शर्मनाक तरीके से उनका पूर्ण अधिग्रहण देश के लोकतंत्र की नींव पर गहरा कुठाराघात है. बता दें कि गुरुवार सुबह गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे के ट्वीट से झारखंड की राजनीति में हलचल मच गई है. उन्होंने भी दावा किया है कि चुनाव आयोग (Election Commission) का लेटर राज्यपाल तक पहुंच चुका है. उन्होंने लिखा है कि अगस्त पार नहीं होगा. आपको बता दें कि CM हेमंत सोरेन से जुड़े खनन लीज मामले में चुनाव आयोग में 18 अगस्त को दलील पूरी हो चुकी थी.
Average Rating