बिल्कीस बानो केस: दोषियों की रिहाई पर बीजेपी विधायक ने कहा- बिलकिस के रेपिस्ट हैं “ब्राह्मण” और “अच्छे संस्कार” वाले

jharkhandtimes

Updated on:

BJP MLA said- Bilkis's rapists are "Brahmins" and were of "good sanskar"
0 0
Read Time:2 Minute, 30 Second

बिल्कीस बानो केस: बि‍लकिस बानो दुष्कर्म और उसके परिवार के सदस्‍यों की हत्‍या के मामले में सभी 11 दोषियों की रिहाई के खिलाफ विरोध तेज होता जा रहा है. वहीं, इस केस में गोधरा से BJP विधायक का विवादित बयान सामने आया है. गोधरा विधायक सी.के. राउलजी ने कहा कि बिल्कीस बलात्कार मामले में सालों के बाद जेल से रिहा किए गए 11 दोषी ब्राह्मण थे और जिनके अच्छे ‘संस्कार’ हैं. उन्होंने उन लोगों का समर्थन किया है, जिसने दोषियों की रिहाई के बाद उसे मिठाई और माला पहनाई गई थी.

बता दें कि इस तरह का बयान देने वाले सीके राउलजी उन दो बीजेपी नेताओं में से एक थे, जो गुजरात सरकार के पैनल का हिस्सा था. जिसने सर्वसम्मति से बलात्कारियों को रिहा करने का निर्णय लिया था. यह फैसला तब लिया गया जब एक दोषी ने छूट की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) का दरवाजा खटखटाया और मामला गुजरात सरकार (Gujarat Government) को सौंप दिया गया.

BJP विधायक सीके राउलजी ने एक रिपोर्टर से बात करते हुए कहा कि, “हमने हाई कोर्ट के आदेश के आधार पर फैसला लिया था. हमें दोषियों के आचरण को देखना था और उन्हें वक्त से पहले रिहा करने पर फैसला लेना था. उन्होंने कहा, “हमने जेलर से पूछा और पता चला कि जेल में उनका आचरण अच्छा था. इसके अलावा कुछ दोषी ब्राह्मण हैं. उनके संस्कार अच्छे हैं. BJP विधायक सी.के. राउलजी ने कहा कि हो सकता है कि इन दोषियों को फंसाया गया हो. मैं नहीं जानता इन लोगों ने जुर्म किया है या नहीं. ऐसा हो सकता है कि उनके परिवार के अतीत में किए गए कामों के वजह उन्हें फंसाया गया हो. उन्होंने कहा कि ऐसे दंगों में कई बार होता है कि जो नहीं होता उसे भी फंसा दिया जाता है. हमने केवल उसका आचरण देखा और उसी आधार पर उसे माफी दी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment