Ranchi Airport : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर बढ़ेंगी सुविधाएं, झारखण्ड सरकार करेगी 303 एकड़ जमीन, 100 करोड़ खर्च

jharkhandtimes

Birsa Munda Airport, Jharkhand government will spend 303 acres of land, 100 crores
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

झारखण्ड : रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण को लेकर राज्य सरकार और एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रांची के बीच एक एमओयू हुआ है. सोमवार 27 जून को हुए इस एमओयू के अधीन झारखंड सरकार की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट को 303.62 एकड़ जमीन उपलब्ध कराएगी. ‌ इसके लिए राज्य सरकार की ओर से जमीन के अधिग्रहण की पूरी कार्यविधि कर ली गई है. ‌

राज्य सरकार की ओर से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन को यह जमीन 30 वर्षों के लॉन्ग टर्म लीज पर दी गई है. ‌दरअसल जमीन अधिग्रहण का यह पूरा मामला 2008 से ही रूका हुआ था. इस द्विपक्षीय समझौते के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का काम शुरू किया जाएगा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट के विस्तारीकरण के तहत एयरपोर्ट का रनवे की लंबाई बढ़ाई जाएगी. इसके अलावा और भी कई महत्वपूर्ण कार्य किए जाएंगे.

इन कार्यों को दी जाएगी प्राथमिकता

* विस्तारीकरण के कार्य से हवाई अड्डे की प्रचालात्मक दक्षता में वृद्धि होगी.

* डीबीओआर को पुनः स्थापित किया जाएगा.

* इसके अलावा एयरपोर्ट परिसर में कार पार्किंग का भी विस्तारीकरण किया जाएगा.

* रनवे की लंबाई 2748 मीटर से बढ़ाकर 3655 मीटर की जाएगी.

2 साल के भीतर पूरा कर लिया जाएगा विस्तारीकरण का कार्य

इस एमओयू के दौरान बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से निदेशक केएल अग्रवाल‌ और झारखंड सरकार की ओर से अखिलेश कुमार सिन्हा, उप सचिव, नागर विमानन विभाग संयुक्त उपस्तिथ थे. एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कार्य डेढ़ से दो सालों में पूरा करने की बात कही जा रही है. इस पर लगभग ₹100 करोड़ खर्च किए जाएंगे. विस्तारीकरण के बाद रांची एयरपोर्ट की गिनती देश के बड़े एयरपोर्ट में जाने जायेगा।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment