Bihar News: बिहार के नई कृषि मंत्री सर्वजीत कुमार (Agriculture Minister Sarvjit Kumar) पद संभालने के बाद से फॉर्म में हैं। कुर्सी पर बैठते ही उन्होंने घोषणा की है कि राज्य में कृषि विभाग में 9 हजार पदों पर बहाली जल्द होगी. इसके साथ ही, किसानों को डीजल अनुदान के लिए पैसे भी जल्द मिलेंगे. कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों की सेवा ही उनका दायित्व है। कम बारिश के कारण किसानों के हुए नुकसान की भरपाई डीजल अनुदान से की जाएगी. इसके लिए 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
दरअसल, सर्वजीत सिंह ने कहा कि कृषि विभाग को हैंड की जरूरत है। इसके लिए राज्य के युवाओं को अवसर दिया जाएगा. पहले चरण में 9 हजार युवाओं के बहाली की प्रक्रिया जल्द शुरू की जा रही है। रिक्त पदों को देखा जाएगा. अगर जरूरत पड़ी तो हम सीटों की संख्या भी बढ़ा सकते हैं. युवा किसानों की सेवा करने के साथ-साथ कैरियर भी संवारेंगे। उन्होंने कहा कि विभाग में मंत्री पद पर रहते हुए हमारी प्राथमिकता किसानों की सेवा और कृषि उत्पादन को बढ़ाना होगा। इसके लिए सभी को साथ मिलकर काम करना है।
वहीं, कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे के बाद सर्वजीत कुमार ने कृषि विभाग की जिम्मेदारी संभाली है. पद संभालने के बाद उन्होंने सुधाकर सिंह को लेकर पूछे सवाल पर कहा कि पुराने विवादों से उनका कोई लेना देना नहीं है। पूर्व मंत्री से भी उनका किसी तरह का कोई विवाद नहीं था. वो नए तरीके से कृषि विभाग का संचालन करें। जबकि सुधाकर सिंह के विभाग में फैले भ्रष्टाचार पर कहा कि अगर कृषि विभाग में किसी भी स्तर पर कोई गड़बड़ी हुई है तो उसकी विभाग में समीक्षा करने के बाद कार्रवाई जरूर की जाएगी।
Average Rating