65,000 PARA TEACHERS ,Ranchi : शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो (Education Minister Jagannath Mahto) ने पारा शिक्षकों को लेकर बड़ा बयान दियाहै. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों समस्याओं का 10 दिनों के अंदर समाधान हो जाएगा. लंबे वक्त से 65000 पारा शिक्षक स्थायीकरण और वेतनमान को लेकर आंदोलन करते रहे हैं इनकी मांगों को पूरा करने के लिए नई नियमावली बन गई है. शिक्षा विभाग ने यह नियमावली सरकार को भेजी है.
बताते चलें कि बीते 18 अगस्त को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो, शिक्षा विभाग के पदाधिकारियों और पारा शिक्षकों के प्रतिनिधियों के बीच बैठक हुई थी. इस मीटिंग में बिहार की तर्ज पर नियमावली बनाने को लेकर चर्चा हुई थी. उस बैठक के बाद अब एक बार फिर पारा शिक्षकों के पक्ष में फैसले होने की उम्मीद दिख रही है. वहीं 18 अगस्त को भी बैठक में 1 हफ्ते के अंदर नई नियमावली बनाने की बात कही गई थी लेकिन तभी प्राथमिक शिक्षा निदेशक का तबादला हो जाने से नियमावली को मूर्त रूप नहीं दिया जा सका था. अब शिक्षा मंत्री के बयान आने के बाद से एक बार फिर 65000 पारा शिक्षकों की उम्मीद किरण जगी है.
Average Rating