Jaisalmer: राजस्थान के जैसलमेर (Jaisalmer) जिले में आज सुबह बड़ा हादसा हो गया. यहां यात्रियों से भरे बस करंट की चपेट में आ गई. इससे बस में सवार 8 यात्री बुरी तरह झुलस गये. हताहत हुये 8 लोगों में से 3 की मौत हो गई है जबकि 5 अन्य का उपचार चल रहा है. उनमें से भी एक यात्री की स्थिति गंभीर बनी हुई है. पुलिस के मुताबिक हादसा जैसलमेर से 15 किलोमीटर दूर सदर थाना इलाके में सुबह करीब 10 बजे पोलजी की डेयरी पास हुआ. इलाके के खींया और खुईयाला गांव के ग्रामीण निजी बस किराए पर लेकर लोक देवता संत सदाराम के मेले में गए थे. वहां से वापस आते वक्त यह हादसा हो गया. हादस के बाद वहां हड़कंप मच गया.
सूचना पर पुलिस और ग्रामीण मौके पर दौड़े और स्थिति को संभाला. वहीं, सीएम अशोक गहलोत ने हादसे पर दुख जताया है. हादसे के बाद मौके पर बड़ी तादाद में ग्रामीण जमा हो गये. हादसे के शिकार हुये लोग संत सदाराम के मेले में शामिल होकर वापस लौट रहे थे. इस बीच ये हादसा हो गया.
Average Rating