Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिले के निरसा में एक बार फिर दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां भू-धंसान में दर्जनभर के दबे होने आशंका जताई जा रही है. ताजा मामला गुरुवार की सुबह चिरकुंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत डूमरीजोड़ में अवैध उत्खनन के कारण लगभग 50 से 100 मीटर गहरा भू-धंसान हुआ है. ग्रामीणों की माने तो इस भू-धंसान में दर्जनों की तादाद में लोग अंदर दब गए हैं. DC ने इसीएल प्रबंधन और स्थानीय प्रशासन को कन्फर्म करने के लिए कहा है कि पता करके बताएं कि वहां कितने लोग गए थे.
ग्रामीणों का कहना है कि इस अवैध उत्खनन के बारे में जिला प्रशासन से लेकर झारखंड सरकार को अवगत कराया गया था. फिर भी विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई और रात दिन अवैध कोयला व्यापारी धड़ल्ले से अवैध उत्खनन कर कोयला निकाल रहे थे जिसके वजह से आज फिर यह बड़ी घटना घटी है. बता दें कि कुछ महीने पहले भी निरसा के गोपीनाथपुर में चाल धंसने से दर्जनों लोगों की मौत हुई थी. घटना पर धनबाद जिला प्रशासन से लेकर झारखंड सरकार तक की खूब किरकिरी हुई थी.
Average Rating