London :पकिस्तान (Pakistan) में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल, ब्रिटेन की राजधानी लंदन (London) से चोरी हुई एक लक्जरी कार ‘बेंटले मल्सैन’ पाकिस्तान के शहर कराची (Karachi) से बरामद हुई है. स्थानीय मीडिया ने बताया कि गाड़ी छापेमारी के बाद बरामद की गई. गाड़ी ब्रिटेन से चुराकर पाकिस्तान से लाई गई थी. इस कार की कीमत 3,00,000 डॉलर बताई जा रही है. वहीं, कराची में चोरी की कार होने की जानकारी पाकिस्तानी अधिकारियों को ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी (National Crime Agency) ने दी थी.
बताया जा रहा है कि लंदन से मिली शिकायत के बाद पाकिस्तान के अधिकारी एक्टिव हुए और छापा मारकर कार को जब्त कर लिया. कार कुछ सप्ताह पहले ही लंदन से चोरी हुई थी. घटना में शामिल रैकेट ने कार को चुराकर पाकिस्तान एक्सपोर्ट (Export) कर दिया. वहीं, इस काम के लिए आरोपियों ने पूर्वी यूरोप के एक देश के टॉप डिप्लोमेट के दस्तावेजों का इस्तेमाल किया. इस घटना के बाद उस डिप्लोमेट को उसके देश वापस बुला लिए जाने की भी चर्चा है. चोरी की गई कार की कीमत बाजार में 3 लाख अमेरिकी डॉलर (USD) या 6 करोड़ पाकिस्तानी रुपए है. यह बेंटले कंपनी की सबसे महंगी गाड़ियों में से एक है.
Custom raided a house in DHA Karachi to recover Bentley which was allegedly stolen from London. pic.twitter.com/xoXvQIgiNO
— Usama Qureshi (@UsamaQureshy) September 3, 2022
बताया जा रहा है कि जिस बंगले से कार बरामद की गई है, पाकिस्तान के अधिकारियों ने उसके मालिक को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है. तफ्तीश के दौरान जब उससे कार के दस्तावेज मांगे गए तो वह मुहैया नहीं करा सका. इसके अलावा गाड़ी का सौदा करने वाले ब्रोकर से भी सवाल-जवाब किए जा रहे हैं. वहीं, पाकिस्तान के कस्टम अधिकारियों (Custom Officers) के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन भी फर्जी है. कार क गाइकानूनी तरीके से कराची लाया गया, जिससे पाकिस्तान की सरकार को 30 करोड़ रुपए के टेक्स का नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि अभी तक मुख्य आरोपी नहीं मिला है, उसे ढूंढने की कोशिश की जा रही है.
Average Rating