Ranchi: कांग्रेस विधायक कैश कांड में बंगाल CID की टीम रांची पहुंची है. बंगाल CID ने कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी और राजेश कच्छप के रांची आवास पर सोमवार को छापा मारा. इससे पहले इरफान अंसारी के जामताड़ा आवास पर भी पुलिस ने छापा मारा था.यहां भी CID की टीम उनके आवास से कागजातों को खंगाल रही है. बता दें कि पिछले दिनों भारी भरकम कैश के साथ इरफान अंसारी और राजेश कच्छप हावड़ा में गिरफ्तार किए गए थे. कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी की भी गिरफ्तारी हुई थी. फिलहाल तीनों विधायक जेल में हैं. साथ ही तीनों को कांग्रेस ने निलंबित कर दिया है.
आप को बता दें कि पश्चिम बंगाल पुलिस की CID टीम बीते दिनों झारखंड के 3 कांग्रेस विधायकों की गिरफ्तारी के संबंध में CCTV फुटेज और अन्य सबूत जुटाने के लिए असम गई थी. बंगाल CID टीम ने गुवाहाटी के लोकप्रिय गोपीनाथ बोरदोलोई इंटरनेशनल हवाई अड्डा और एक होटल से CCTV फुटेज एकत्र किए थे. वहीं, CID कोलकाता की जांच में यह बात सामने आयी है कि 30 जुलाई को विधायक इरफान अंसारी अपने सहायक कुमार प्रतीक के साथ कोलकाता के लाल बाजार स्थित व्यवसायी के कार्यालय गए थे. यहीं पर महेंद्र अग्रवाल ने उन्हें 49 लाख रुपये दिए थे.
Average Rating