Hazaribagh: बड़कागांव प्रखंड के गोंदलपुरा पंचायत अंतर्गत अररिया टांड़ जंगल में बड़कागांव पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ अमित कुमार सिंह के निर्देश पर शनिवार रात्रि 12 बजे डंप किया हुआ 100 टन अवैध कोयला जप्त किया गया। पुलिस को गुप्त सूचना मिली के शाम 7 बजे से अवैध कोयला अररिया टांड़ जंगल में डंप किया जा रहा है। बड़कागांव पुलिस द्वारा तवरित करवाई करते हुए रात 12 बजे छापेमारी कर कोयले को जप्त किया गया। जप्त किए गए कोयले को हायवा के माध्यम से बड़कागांव थाना लाया गया है।
बताया जा रहा है कि अवैध कोयला कारोबारी रात को चरही होते हुए ट्रक के माध्यम से अवैध कोयले की तस्करी करते हैं और उसे बिहार के डेहरी और उत्तर प्रदेश के बनारस के मंडियों में बेचते हैं। प्राप्त सूत्रों के अनुसार उक्त अवैध कोयला डंप और कारोबार करने में गोन्दलपूरा निवासी विनोद महतो एवं डब्ला महतो और गोंदलपूरा पंचायत के ग्राम कौंसी निवासी गोविंद महतो एवं हीरालाल महतो शामिल हैं। छापेमारी दल में इंस्पेक्टर श्याम सुंदर सिंह, थाना प्रभारी गौतम कुमार, एसआई अजीत कुमार, एएसआई नारायण यादव, रुस्तम अली सहित शशत्र बल के जवान उपस्थित थे।
Average Rating