Ranchi: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Legislative Assembly) बजट सत्र से पहले सदन के बाहर बुधवार को हाथों में तख्ती लेकर कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (Amba Prasad) ने हजारीबाग के बहुचर्चित बड़कागांव चिरूडीह गोलीकांड की एग्जिस्टिंग जज (Existing Judge) की अध्यक्षता में तफ्तीश की मांग की. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत उनके परिवार को फंसाया जा रहा है.
विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि जनता की आवाज बनने वाले लोगों को फंसाया गया है और दोषी अधिकारियों को बचाने की कोशिश किया गया है.
अंबा प्रसाद ने कहा कि गोलीकांड किसी से छुपा हुआ नहीं है, जहां 4 किसानों को गोली मार दी गई थी. कंपनी को फ़ायदा पहुंचाने के लिए अधिकारियों ने जनता की आवाज बनने वाले तत्कालीन विधायक और पूर्व मंत्री को फंसाने का काम किया और अधिकारियों को क्लीन चिट देने का काम किया गया है. इस मामले की एग्जिस्टिंग जज की अध्यक्षता में जांच की मांग करती हूं. विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि वो 4 किसान जो मरे थे वो कौन थे, आखिर उन्हें किसने मारा था, तत्कालीन विधायक के हाथों में तो बंदूक नहीं थी तो आखिर वह किन की गोली के शिकार हुए थे. पूरे घटना की जांच की मांग करती हं.
Average Rating