Jharkhand News: केंद्रीय जांच एजेंसी ED की रडार पर अब बड़कागांव की कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad) आ गई हैं. अम्बा प्रसाद के खिलाफ ईडी के रांची जोनल आफिस में मनी लाउंड्रिंग की शिकायत की गई थी. इसी शिकायत के आधार पर ईडी के डिप्टी डायरेक्टर स्तर के अधिकारी ने पुलिस से अंबा के खिलाफ दर्ज सारे एफआईआर की जानकारी मांगी थी.
आपको बता दें की ईडी ने झारखंड पुलिस से पूछा था कि अंबा खिलाफ प्रिडिकेटिव आफेंस का कोई केस दर्ज है या नहीं. ईडी के पत्राचार के बाद पुलिस ने विधायक के खिलाफ दर्ज कांडों की सूची ईडी को सौंप दी है. कांडों की सूची ईडी को भेजी गई अंबा प्रसाद के खिलाफ जिन जिन कांडों की सूची भेजी गई है वे केरेडारी, बड़कागांव व कटकमदाह में दर्ज हैं। केरेडारी कांड संख्या 37/18 में अंबा प्रसाद समेत पांच छह लोगों को आरोपी बनाया गया था। इस केस में पुलिस ने चार्जशीट दायर कर दी है.
वहीं, बड़कागांव की कांड संख्या 113/21 में अंबा समेत 11 नामजद पर केस दर्ज है। ईडी को बताया गया है कि इस केस की जांच हो रही है। कटकमदाग थाना का केस 96/21 में विधायक को आरोपी बनाया गया है। इसकी भी छानबीन चल रही है। कटकमदाग में ही दर्ज कांड संख्या 217/21 में विधायक समेत चार नामजद हैं। ईडी सूत्रों के अनुसार, कांड की समीक्षा के बाद तय होगा कि ईडी किसी केस को टेकओवर करेगी या नहीं। फिलहाल ईडी ने इनमें से किसी कांड में ईसीआईआर दर्ज नहीं किया है.
Average Rating