हजारीबाग: दिन सोमवार को हजारीबाग समाहरणालय में जिला योजना एवं 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति की बैठक माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता के अध्यक्षता में संपन्न हुई. बैठक में मुख्य रूप से बड़का का विधायक अंबा प्रसाद, बरही विधायक उमाशंकर अकेला, बगोदर विधायक विनोद सिंह, बरकट्ठा विधायक श्री अमित कुमार यादव मौजूद रहे. उक्त बैठक में जिले में चल रही योजनाओं की समीक्षा की गई एवं बारी-बारी से सभी विधायकों ने क्षेत्र की समस्याओं को रखा.
विधायक अंबा प्रसाद ने बड़कागांव एवं केरेडारी प्रखंड के सभी पंचायतों में उत्तम पेयजल सुविधा उपलब्ध कराने, पर्याप्त बिजली उपलब्ध कराने को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. विधायक अंबा प्रसाद ने अपने विधानसभा क्षेत्र के जर्जर पड़े सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का नवीनीकरण और सभी स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टर एवं नर्स की प्रतिनियुक्ति करने, बड़कागांव चौक में जाम की समस्या, धूल कन एवं प्रदूषण से निजात दिलाने के लिए रेगुलर पानी का छिड़काव करने, अधूरे पड़े पुल का यथाशीघ्र तेजी से निर्माण सुनिश्चित करना, सीरमा नदी के किनारे गढ़वाल का निर्माण, पकरी बरवाडीह एवं चट्टी बारिय तु कोल खनन परियोजना से विस्थापित लोगों को अधिक से अधिक रोजगार, गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करना समेत कई मामलों को बैठक में उठाया जिस पर माननीय मंत्री ने संबंधित विभाग को यथाशीघ्र पहल करने हेतु निर्देशित किया.
उन्होंने बैठक में कहा कि बड़कागांव और केरेडारी औद्योगिक क्षेत्र होने के बावजूद लोगों को मात्र दिन भर में 4 से 5 बिजली मिलती है. बड़कागांव के हहारों नदी, सीरमा नदी, केरेडारी प्रखंड के दामोदर नदी पर बन रहे पुल निर्माण की धीमी गति पर कड़ा एतराज जताया एवं विभाग को चेतावनी दी. अंबा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को गैरमजरूआ भूमि का मुआवजा भुगतान नहीं होना सबसे बड़ा मुद्दा है अधिकारी बार-बार सीबीआई जांच की बात बताते हैं और कंपनी काम करना बंद नहीं कर रही है लोगों के हक एवं अधिकारों को छीना जा रहा है, 30 वर्षों से अधिक दखल कबजा किए हुए लोगों को भी मुआवजा भुगतान नहीं मिल पा रहा.
Average Rating