Ranchi: पूर्व मुख्यमंत्री और BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने सोमवार को झारखंड के हेमंत सरकार पर जमकर निशाना साधा है. इस बीच भाजपा नेता मरांडी ने हेमंत सरकार पर बांग्लादेशी घुसपैठियों को संरक्षण देने और उन्हें बचाने का आरोप लगाया.
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने झारखंड में लोहरदगा सहित अन्य जिलों में हुए दंगों के पीछे भी बांग्लादेशी घुसपैठियों का हाथ बताया. मरांडी ने कहा कि इन्हीं की मदद से राज्य में अशांति फैलाने की कोशिश हो रही है. वहीं, बाबूलाल मरांडी ने कहा कि ऐसे घुसपैठियों के कारण खास तौर पर संथाल में विकट स्थिति बन रही है. वे सरकार से मांग करते हैं कि उन इलाकों में एक सर्वे होना चाहिए. संतालपरगना में पाकुड़, साहेबगंज में डेमोग्राफी बदली है. घुसपैठियों ने राशन कार्ड से लेकर घर तक बना लिया है. घुसपैठियों के कारण स्थानीय लोग पलायन कर रहे हैं. सर्वे के जरिये इन्हें चिन्हित कर बाहर किया जाना जरूरी है. ऐसा नहीं करने पर संताल, आदिवासियों, पहाड़िया का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा.
भाजपा नेता ने आगे कहा कि कहा कि पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे गिरिडीह के बाद हजारीबाग में लगे यह बेहद ही चिंता की बात है. विदेशी ताकत सिर चढ़कर बोल रही है और झारखंड के हेमंत सरकार इनको संरक्षण दे रही है जिसके के वजह से ऐसा हो रहा है. बाबूलाल मरांडी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित प्रेसवार्ता में बोल रहे थे.
Average Rating