Politic In Jharkhand: झारखंड मुक्ति मोर्चा और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. इसी सिलसिले की ताजा कड़ी में बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Former CM Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के आरोपों पर पलटवार किया है. दरअसल, बुधवार को सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सिलसिले में सीएम हेमंत पाकुड़ में थे. वहां, बीजेपी पर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए सीएम ने कहा कि जब से मैंने सत्ता बनाई है, विपक्ष रोज इसे अस्थिर करने का षड्यंत्र रचता आया है. मुख्यमंत्री ने कहा था कि बीजेपी मीडिया के सहयोग से झारखंड में रोज सरकार गिराती है और रोज बनाती है. रोज उनका मुख्यमंत्री चुना जाता है. अजीब हाल है.
हेमंत सोरेन के आरोपों पर अब प्रदेश के पूर्व सीएम और विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने पलटवार किया है। बाबूलाल मरांडी ने ट्वीट कर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है. आधिकारिक ट्विटर पर बाबूलाल मरांडी ने सीएम हेमंत पर निशाना साधते हुए कहा है कि ‘जांच एजेंसियों को धमकाना, बीजेपी कार्यकर्ताओं को धमकी और अब मीडिया के कठघरे में खड़ा करके मुख्यमंत्री जी अपने घपले-घोटाले को छिपाने की रोज प्रयास करते हैं. लेकिन, उनकी एक भी दाल नहीं गलने वाली है. हेमंत सोरेन जी17 नवंबर को ईडी दफ्तर जाइए और सब कुछ सच-सच बताइए. सत्यमेव जयते।’ बाबूलाल मरांडी ने यहां सीएम के उन बयानों का जिक्र किया जिसमें उन्होंने कहा था कि धरना दे रहे बीजेपी कार्यकर्ताओं की पहचान कीजिए और उन्हें सबक सिखाइए. एक अन्य टिप्पणी में सीएम हेमंत ने कहा था कि ईडी को हिम्मत है तो मुझे गिरफ्तार करके दिखाए.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईडी ने दूसरा समन जारी किया है. ईडी ने सीएम हेमंत को 17 नवंबर को पूछताछ के लिए रांची स्थित ऑफिस में तलब किया है. इससे ईडी ने कहा है कि उन्हें किसी भी हाल में 17 नवंबर को हाजिर होना होगा. पूछताछ के लिए नहीं आने पर कार्रवाई होगी. बता दें कि इससे पहले 3 नवंबर को भी मुख्यमंत्री को ईडी ऑफिस तलब किया गया था लेकिन वे पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों का हवाला देकर नहीं आए थे. ईडी मनी लाउंड्रिंग और अवैध खनन केस में सीएम हेमंत से पूछताछ करना चाहती है.
Average Rating