Jharkhand News: जामताड़ा में भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के परिवार पर हमला बोला है। बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर अघोषित संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा सीएनटी एसपीटी एक्ट (CNT SPT ACT) का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि ऑफिस ऑफ प्रॉफिट के मामले में आज नहीं तो कल उनके किए की सजा मुख्यमंत्री को जरूर मिलेगी।
दरअसल, बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी लगातार सोरेन परिवार और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोल रहे हैं. संथाल दौरे के क्रम में जामताड़ा में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर कड़ा प्रहार किया। बाबूलाल मरांडी ने सोरेन परिवार पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने और सबसे ज्यादा एसपीटी एक्ट सीएनटी एक्ट उल्लंघन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सबसे अधिक किसी ने सीएनटी एसपीटी एक्ट का उल्लंघन किया है तो वो सोरेन परिवार ही है।
आगे बाबूलाल मरांडी ने कहा कि पद के दुरुपयोग मामले में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सजा मिलेगी। अपने नाम से लीज करवाया, अपनी पत्नी के नाम से जमीन लीज कराया, यहां तक 108 अघोषित संपत्ति अर्जित करने का आरोप बाबूलाल ने सीएम पर लगाया है. उन्होंने कहा कि इन सब संपत्तियों का का दस्तावेज चुनाव आयोग से भी छिपाया गया है.
बाबूलाल मरांडी ने कहा कि चुनाव आयोग को जिस दिन इनके बारे में सूचना दी जाएगी. उसमें सुनवाई होगी और उनके परिवार वालों की सदस्यता रद्द हो जाएगी, चाहे वह मुख्यमंत्री हो, शिबू सोरेन और उनके परिवार की सीता सोरेन हो या बसंत सोरेन हो. बाबूलाल ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यही कारण है कि मुख्यमंत्री डर से हड़बड़ में गड़बड़ करते जा रहे हैं हैं.
वहीं, मुख्यमंत्री पर ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में लगे आरोप हो या 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति सरकार द्वारा लिया गया निर्णय हो. हेमंत सरकार के फैसलों की निंदा कर रहा है और इसको लेकर पुरजोर सियासत भी हो रही है. इन्हीं सब मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार एवं सोरेन परिवार पर लगातार हमला बोल रही है।
Average Rating