भोलेनाथ के भक्त ‘बिच्छू बम’, 105 किलोमीटर हाथों के बल चलकर पहुंचा बाबा मंदिर

jharkhandtimes

Jharkhand News
2 1
Read Time:2 Minute, 33 Second

देवघर. झारखंड के देवघर जिला में बाबा भोलेनाथ निराले हैं और उनके भक्त भी निराले हैं। कुछ ऐसा ही देखने को मिला। बाबा बैद्यनाथ के प्रति भक्तों की आस्था नित नये-नये रूपों में देखने को मिलती है। ऐसा ही एक नजारा ‘बिच्छू बम’ को देखने लोगों की भीड़ उमड़ी।

दरअसल, उत्तर प्रदेश के बलिया जिला अंतर्गत नाथनगर रसढ़ा निवासी अशोक गिरि उर्फ मन्नु सोनी बिच्छू बम के तौर पर बाबाधाम पहुंचे हैं। 46 वर्षीय अशोक ने अपने जीवन के 31 वर्ष बाबा भोलेनाथ (Baba Bholenath) की भक्ति में लगा दिए। अशोक 11 जुलाई को रक्षाबंधन के दिन सुल्तानगंज में जल भरकर हाथ के बल चलकर बाबाधाम की यात्रा पर निकले और 126 दिनों में वह बाबा नगरी देवघर पहुंचे।

हालाकिं, विश्राम के दौरान अशोक ने बताया कि उन्होंने हरिद्वार जूना अखाड़ा के महंत सत्यगिरि नागा महाराज से दीक्षा ली। कई साधु-संतों ने संकल्प लिया कि राम मंदिर बनने की सूचना मिलते ही 108 फुट का कांवर लेकर हरिद्वार से अमरनाथ की पैदल यात्रा पर निकलेंगे। राम मंदिर बनने की खबर आते ही सभी लोग कहीं न कहीं निकल गये. तब उन्होंने अकेले 108 फुट का धागा संकल्प लेकर अमरनाथ की पैदल यात्रा की. इसके बाद यह यात्रा आजतक रुकी नहीं।

वहीं, 1991 से लेकर 2000 तक सुल्तानगंज से बाबाधाम और यहां से बासुकिनाथ तक पैदल कांवर यात्रा की। इसके बाद 3 वर्ष तक डाक कांवर की भी यात्रा की. 2014 से प्रत्येक पूर्णिमा पर डाक कांवर चढ़ाते आ रहे हैं। अब कान में कुंडल कांवर यानी हाथ के बल चलकर बाबा नगरी और उसके बाद बासुकिनाथ तक जायेंगे। उनके साथ उनके गुरुजी भी दंड देते हुए चल रहे हैं, जो करीब 6 किलोमीटर पीछे हैं। उन्होंने साथ में यह भी कहा कि वह बहुत जल्द भारत भ्रमण को निकलेंगे।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment