Maharashtra Political Crisis : राज्यसभा सांसद और शिवसेना के नेता संजय राउत (Sanjay Raut) पार्टी के विधायकों पर लगातार तीखे हमला कर रहे हैं। संजय राउत ने फिर शिवसेना के बागी विधायकों पर निशाना साधा है। संजय राउत ने मंगलवार सुबह एक ट्वीट कर बागी विधायकों को आड़े हाथ लिया है।
‘जहालत’ एक किस्म की मौत है- संजय राउत
संजय राउत (Sanjay Raut) ने बागी विधायकों पर तंज कसते हुए कहा कि ‘जहालत’ एक किस्म की मौत है और जाहिल लोग चलती-फिरती लाशें हैं। वहीं बता दें कि इससे पहले भी संजय राउत ने बागी विधायकों को जिंदा लाश कहा था। उनके इस बयान पर काफी हंगामा भी हुआ था। संजय राउत ने कहा था कि गुवाहाटी के होटल में मौजूद 40 विधायक मर चुके हैं। वहां से उनकी लाशें आएंगी।
संजय राउत को ईडी का नोटिस
गौरतलब है कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने संजय राउत को नोटिस भेजा है। उन्हें आज ईडी दफ्तर में पेशी के लिए बुलाया गया था। हालांकि, आज वह पेश नहीं हो पाएंगे। ईडी पत्रा चाल से जुड़े मनी लांड्रिंग के एक मामले की जांच कर रही है। इस प्रोजेक्ट में हजारों करोड़ रुपये की हेराफेरी का आरोप है।
मुझे अभी पता चला है कि ईडी ने मुझे तलब किया है। अच्छा है! महाराष्ट्र में बड़े राजनीतिक घटनाक्रम हैं। हम, बालासाहेब के शिवसैनिक एक बड़ी लड़ाई लड़ रहे हैं। यह मुझे रोकने की साजिश है। भले ही आप मुझे मार दें, या गिरफ्तार कर लो लेकिन मैं ना ही झुकूंगा और बागी विधायकों के साथ जाऊंगा।
Average Rating