झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच हुआ MOU, रांची में खुलेगा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी

jharkhandtimes

Jharkhand News
0 0
Read Time:5 Minute, 7 Second

रांची. बेंगलुरू और भोपाल की तर्ज पर राजधानी रांची के इटकी में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय (Azim Premji University) की स्थापना होगी। यह विश्वविद्यालय एक रिसर्च सेंटर के रूप में भी काम करेगा। शनिवार को मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन (CM Hemant Soren) की मौजूदगी में झारखंड सरकार और अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर हुआ.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के आपसी समन्वय और सहयोग से राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में नई शुरुआत हो रही है. विश्वविद्यालय की स्थापना होने से न सिर्फ राज्य में उच्च शिक्षा का स्तर उठेगा बल्कि राज्य के प्रतिभावान छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्यों में पलायन नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने फाउंडेशन के अध्यक्ष अजीम प्रेमजी से कहा कि वे एक जाने-माने उद्योगपति होने के साथ-साथ मन के अंदर समाज के उत्थान के लिए सेवा भाव रखते हैं. उनके अनुभव और सहयोग झारखंड जैसे राज्य के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएंगे.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के युवा वर्ग में काफी संभावनाएं हैं। यहां के युवा खेल तथा उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन बखूबी कर रहे हैं, बस जरूरत है कि राज्य की युवा शक्ति को आगे बढ़ने के लिए बेहतर प्लेटफार्म उपलब्ध कराया जा सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अजीम प्रेमजी को झारखंड आने का सप्रेम निमंत्रण भी दिया। इसपर प्रेमजी ने मुख्यमंत्री का निमंत्रण स्वीकारते हुए कहा कि वे वर्ष 2022 के अंतिम महीने में झारखंड आएंगे।

वहीं, अजीम प्रेमजी (Azim Premji) इस अवसर पर वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कहा कि वे झारखंड के लोगों के विकास के लिए पूर्ण रुप से समर्पित होकर कार्य करना चाहते हैं। फाउंडेशन झारखंड में सिर्फ विश्वविद्यालय की स्थापना, शैक्षणिक स्तर में गुणात्मक सुधार के साथ-साथ कई विभिन्न क्षेत्रों में राज्य सरकार के साथ समन्वय स्थापित कर योजनाबद्ध तरीके से कार्य करेगा. कहा, राज्य में अधिक से अधिक रोजगार का सृजन हो इस निमित्त योजना बनाकर कार्य करने की आवश्यकता है.

हालाकिं, फाउंडेशन के सीईओ अनुराग बेहर ने कहा कि रांची में अजीम प्रेमजी विश्वविद्यालय अगले साल जुलाई माह से प्रारंभ हो सकेगा। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के माध्यम से संचालित होने वाले यह बहु-विषय एवं बहु-अनुशासनात्मक संस्थान होगा, जो शिक्षा अनुसंधान में प्रत्यक्ष योगदान के माध्यम से समाज की सेवा के लिए प्रतिबद्ध होगा.

इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, मांडर विधायक शिल्पी नेहा तिर्की, मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव राहुल पुरवार, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशक सूरज कुमार, संयुक्त सचिव अभय कुमार सिन्हा तथा फाउंडेशन के पदाधिकारी उपस्थित थे.

 

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment