रांची के इटकी में खुलेगा अजीम प्रेमजी यूनिवर्सिटी और स्कूल, 99 सालों के लिए 75 फीसदी छूट के साथ सरकार ने दी जमीन

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 40 Second

रांची: राजधानी रांची के इटकी (Ranchi’s Itki) में स्थित टीवी सेंटर की 150 एकड़ जमीन पर अजीम प्रेमजी फाउंडेशन स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलेगी (Azim Premji Foundation will open school and university)। राज्य सरकार की ओर से 99 सालों के लिए यह जमीन दी है. जमीन की सरकारी दर से 75 फीसदी छूट देते हुए सरकार की ओर से जमीन दी गयी है. इटकी अंचल से जिला प्रशासन को जमीन से संबंधित रिपोर्ट दे दी गयी है. वहीं जिला प्रशासन ने भी रिपोर्ट को राज्य सरकार को सौंप दिया है. अब कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही जमीन ट्रांसफर कर दिए जाएंगे. जमीन ट्रांसफर करने से पहले फाउंडेशन को जमीन की कुल राशि का 80 फीसदी पैसा जमा करना होगा.

22 हजार की जमीन 5 हजार में दी
दरअसल, राज्य सरकार ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को 75 फ़ीसदी छूट के साथ जमीन उपलब्ध कराई है. बता दें कि जमीन की सरकारी दर 22,222 रुपये प्रति डिसमिल है, लेकिन सरकार फाउंडेशन को 5556 हजार रुपये प्रति डिसमिल की दर से ही जमीन उपलब्ध करा दी है. डेढ़ सौ एकड़ भूमि की कुल कीमत 833400 लाख रुपये होगी. राज्य सरकार अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को जमीन तभी देगी जब फाउंडेशन की ओर से कुल राशि का 80 फ़ीसदी पैसा जमा करेगी.

जानकारी के लिए आपको बता दें की अजीम प्रेमजी फाउंडेशन 3000 करोड़ रुपये खर्च कर यूनिवर्सिटी और स्कूल खोलेगी. राज्य सरकार फाउंडेशन को 99 सालों के लिए जमीन लीज पर दे रही है। 146 एकड़ जमीन पर फाउंडेशन यूनिवर्सिटी और स्कूल की स्थापना करेगा. दिए जा रहे 150 एकड़ जमीन में से 146 एकड़ में यूनिवर्सिटी खोला जाएगा जबकि 4 एकड़ जमीन में स्कूल स्थापित किया जाएगा। इस स्कूल में केजी से 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी.

हालाकिं, जमीन ट्रांसफर करने से पहले इटकी अंचल कार्यालय की ओर से जमीन का फिजिकल वेरिफिकेशन, नक्शा सहित अन्य जांच की फाइनल रिपोर्ट जिला प्रशासन को दे दी गई है. स्कूल और यूनिवर्सिटी खोलने के लिए अब कैबिनेट की मंजूरी मिलना बाकी है। जिला प्रशासन ने भी अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंप दी है. अजीम प्रेमजी फाउंडेशन को कैसर ए हिंद भूमि (Kaisar e Hind Bhoomi) दी गई है। 9 एकड़ जमीन में खुलेगा आंख का अस्पताल.

वहीं, टीबी सेंटर (TB Center) की जमीन पर ही अजीम प्रेमजी फाउंडेशन यूनिवर्सिटी और स्कूल के साथ ही राज्य सरकार आंख का अस्पताल भी खोलेगी. यह अस्पताल 9 एकड़ जमीन में खोला जाएगा. आंख अस्पताल मुंबई के शंकर नेत्रालय की तर्ज पर खोली जाएगी. इसके लिए जमीन चिन्हित किया गया है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment