आजमगढ़ में मासूम बच्चे को खंभे से बांधकर 3 घंटे पीटा, जाने क्या है मामला

jharkhandtimes

Crime In Azamgarh
0 0
Read Time:3 Minute, 25 Second

Crime In Azamgarh: उत्तर प्रदेश में चोरी के शक में एक मासूम बच्चे को खंभे से बांधकर पिटाई का मामला सामने आया है. 4 लोगों ने 10 वर्ष के बच्चे के हाथ-पैर खंभे से बांधे और 3 घंटे तक उसकी पिटाई की. इस दौरान जब बच्चे ने पानी मांगा तो आरोपियों ने उसके मुंह में मिर्च ठूंस दी.

मामला आजमगढ़ के बरदह इलाके के हदिसा गांव का बताया जा रहा है की पिटाई करने वालों को शक था कि बच्चे ने मोबाइल चोरी किया है. बच्चे के पिता ने पुलिस से मामले की शिकायत की, जिसके बाद धारा 307 के तहत FIR दर्ज हुई और पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

परिवार घर पर था, गांव में बच्चे की पिटाई होती रही बरदह इलाके के हदिसा गांव के निवासी रामकेश ने पुलिस तहरीर सौंपी हैं. इसमें कहा गया है कि 4 दिन पहले गांव के रामआसरे राम, संजय राम, सुरेन्द्र राम और विजयी राम ने उनके बच्चे पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाया.

पिता रामकेश के मुताबिक, आरोपी पहले उनके बेटे को खोजते हुए घर आए थे. गांव में किसी के लिए पूछना, एक सामान्य बात है. इसलिए परिवार का ध्यान नहीं गया. जिस समय बच्चे की पिटाई हो रही थी, गांव के किसी व्यक्ति ने उनके घर आकर बताया भी नहीं. काफी देर बाद उन्हें गांव में निकलने पर ये बात पता चली. तब जाकर उन्होंने अपने बेटे को छुड़ाया.

दरअसल, पिता ने बताया कि उनका बच्चा उस समय खेल रहा था. चारों आरोपियों ने उसे पकड़ कर बिजली के खंभे से बांध दिया और लगभग 3 घंटे पिटाई की. पानी मांगने पर पानी की जगह मुंह में मिर्च डाल दी. तमाशा देख रहे लोगों में से किसी ने भी छुड़ाने का प्रयास नहीं किया. उसकी इतनी पिटाई की कि मासूम के कान से खून भी आ गया.

वहीं, SP सिटी शैलेन्द्र लाल का कहना है कि सोशल मीडिया से पुलिस को मामले की जानकारी हुई. जिले के SP अनुराग आर्य को मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को फटकार लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया.

इसके बाद सुरेंद्र पुत्र श्रीराम (45), संजय पुत्र रामबली (32) और विजयी पुत्र नन्हकू (55) निवासी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने बताया कि बच्चे की पिटाई के समय जो आस-पास लोग खड़े थे, उनके खिलाफ भी 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment