Jharkhand News: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सोमवार की आधी रात के बाद जेईई मेन (JEE Main) सेशन वन का रिजल्ट जारी कर दिया. टेस्ट में झारखंड के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. लोहरदगा के रहने वाले आयुष कुमार सिंह 99.99 परसेंटाइल अंक के साथ झारखंड के टॉपर (JEE Main Topper Ayush Kumar Singh) बने हैं. आयुष रांची में रहकर जेईई की तैयारी कर रहे हैं.
इसके साथ रांची के आदित्य प्रकाश ने 99.98, साबिल अहमद ने 99.98, प्रतीक रतन ने 99.95, निशांत कुमार ने 99.95, पतरातू के विभांश कुमार ने 99.97, जमशेदपुर के तुषार कुमार सिन्हा ने 99.94 व धनबाद के आदित्य रंजन सिन्हा ने 99.91 परसेंटाइल स्कोर हासिल किया है। वहीं, लड़कियों में आसी गुप्ता 99.56 और पलक चौधरी 99.53 परसेंटाइल के साथ टाॅप स्कोरर लिस्ट में शामिल हैं. जेईई मेन में रांची से लगभग 4 हजार छात्रों ने परीक्षा दी थी.
दरअसल, परीक्षा का आयोजन 24 जनवरी से एक फरवरी के बीच आयोजित की गई थी. झारखंड टॉपर आयुष (Topper Ayush Kumar Singh) ने 10वीं की पढ़ाई एमबी डीएवी लोहरदगा (MB DAV Lohardaga) से की है. 12वीं रांची के एलए गार्डेन स्कूल (LA Garden School) से कर रहे हैं. आयुष के पिता रवि भूषण सिंह, हिंडाल्को में असिस्टेंट मैनेजर हैं. मां नीलिमा सिंह बायोलॉजी की टीचर हैं.
मिडिया से बात करते हुए आयुष ने कहा मैंने परीक्षा की तैयारी के लिए सभी विषयों पर ध्यान दिया. निरंतर पढ़ाई करता रहा. मैथ्स स्कोरिंग विषय है, इस पर फोकस किया. फिजिक्स और केमेस्ट्री के लिए पिछले कुछ साल पूछे गए सवालों को हल किया. रोजाना औसतन 6 से 7 घंटे पढ़ाई की. मैं जेईई की तैयारी करने वालों छात्रों से कहना चाहता हूं कि निरंतर पढ़ाई करते रहें.
उन्हेने आगे कहा ब्रेक नहीं लें, कम ही पढ़ें, लेकिन रोज पढ़ें. परीक्षा के दौरान सवालों को ध्यान से पढ़ें. पिछले कुछ सालों में पूछे गए सवालों को परीक्षा के टाइम लिमिट में हल करें, फिजिक्स के फॉर्मूला पर ध्यान दें। केमेस्ट्री के लिए एनसीईआरटी गहराई से पढ़ें, मैथ्स के लिए लगातार प्रैक्टिस करें.
Average Rating