IPL 2023: IPL का आगाज हो चुका है इसे लेकर जितना खिलाड़ी और फैंस उत्साहित रहते हैं उतना ही वे लोग भी उत्साहित रहते हैं जो ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर पैसा लगाकर अपनी किस्मत आजमाते हैं। आईपीएल सीजन में देश में हजारों,लाखों लोग ऑनलाइन गेमिंग ऐप पर अपनी किस्मत आजमाते हैं। इसी तरह बिहार के एक ऑटो चालक नौशाद भी लगातार ड्रीम 11 पर टीम बनाकर पैसे लगा रहे थे और इस बार नौशाद की किस्मत ने साथ दिया और उन्हें करोड़पति बना दिया।
दरअसल, रिपोर्ट्स के अनुसार नौशाद पूर्णिया जिले के डगरुआ प्रखंड में मजगामा गांव के रहने वाले हैं. वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं। नौशाद ने आईपीएल 2023 में बीते बुधवार को पंजाब सुपरकिंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुए मैच में महज 39 रुपये लगाकर क्रिकेट टीम बनाई. उन्होंने जो खिलाड़ी अपनी टीम में रखे, उन्होंने मैच में बेहतरीन प्रदर्शन किया। इस तरह नौशाद की बनाई हुई फेंटसी टीम ने ड्रीम 11 पर सबसे ज्यादा अंक हासिल किए. इस तरह उन्हें इनाम के रूप में 1 करोड़ की राशि मिली है.
वहीं, नौशाद के एक करोड़ रुपए जीतने से वो और उनका परिवार बहुत खुश हैं। बता दें कि गेमिंग ऐप की ओर से 30 फीसदी टैक्स काटकर इनाम की बाकी राशि नौशाद के खाते में ट्रांसफर कर दी है. नौशाद ने मीडिया को बताया कि वे इस पैसे से अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे और अपने कारोबार को आगे बढ़ाएंगे।
Average Rating