OMG. ऑस्ट्रेलिया से हैरान कर देने वाला मामला सामने आई है। यहां एक लेडी बॉस ने अपने कर्मचारियों को क्रिसमस का ऐसा तोहफा दिया जो कोई सोच भी नहीं सकता इमरजेंसी मीटिंग बुलाकर 10 चुनिंदा कर्मचारियों का नाम लिया और उन्हें ₹82 लाख का क्रिसमस बोनस देकर दंग कर दिया. मामला सामने आने के बाद हर कोई कह रहा है बॉस हो तो ऐसा।
एक ऐसे दौर में जब लंबी महामारी के बाद लोगों को नौकरी और अच्छी सैलरी के भी टोटे पड़े हो तो ऐसे में एक महिला बॉस ने अपने कर्मचारियों को लाखों का बोनस बांटकर हैरान कर दिया। यही वजह है कि इस महिला बॉस के चर्चे पूरी दुनिया में हो रहे हैं। दरअसल, कर्मचारी उस वक्त अचरज से भर उठे जब अचानक बॉस ने एक मीटिंग बुला दी इमरजेंसी के नाम पर बुलाई गई मीटिंग में बॉस ने सरप्राइज़ दिया तो उनके मुँह खुले के खुले रह गए।10 चुनिंदा कर्मचारियों को 82-82 लाख रुपए का बोनस देकर बॉस ने मालामाल कर दिया। ये उनका क्रिसमस बोनस था।
न्यूज़ कॉर्प ऑस्ट्रेलिया के अनुसार, राइनहार्ट (Rinehart) ने मीटिंग में जैसे ही एक $1,00,000 के बोनस का घोशणा किया तो कर्मचारियों की हैरानी का ठिकाना ना रहा। वहीं, इससे पहले राइनहार्ट ने ‘रॉय हिल’ के कर्मचारियों को एक अहम ऐलान के लिए तैयार रहने को कहा था। आमतौर पर जब किसी अहम ऐलान के लिए कोई मालिक तैयार रहने को कहे तो, कर्मचारियों की दिल की धड़कनें तेज हो जाती है. वो किसी अप्रत्याशित घोषणा के डर से सहम जाते हैं। लेकिन यहाँ तो मालकिन ने उन्हें मालामाल कर दिया. राइनहार्ट ने 10 चुनिंदा कर्मचारियों को एक $1,00,000 यानी 82,00,000 रुपयों का बोनस दिया। इन 10 की लिस्ट में एक ऐसे कर्मचारी का नाम भी शामिल है, जिसे कंपनी में शामिल हुए मात्र 3 महीने ही हुए थे। खनन मैग्नेट राइनहार्ट (mining magnate Rinehart) ऑस्ट्रेलिया की सबसे अमीर शख्सियत हैं। उनकी कुल संपत्ति 34 बिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर है. पिछले 12 महीनों में उनकी कंपनी ने 190 अरब रुपये से कहीं ज्यादा का मुनाफा भी कमाया है।
Average Rating