झारखंड : रांची में 15 दिन तक जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ते-लड़ते एक युवती ने रविवार को दम तोड़ दिया. हजारीबाग की छेड़खानी (Flirting) पीड़िता की मौत हो गयी. जिला के चरही में पिछले 7 जनवरी को एक लड़की के साथ कुछ अपराधियों के द्वारा गैंगरेप का प्रयास करने के बाद उसे हाथ बांधकर जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी. जिसके बाद पीड़िता को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया था.
वहीं, पिछले 15 दिन से पीड़िता का इलाज रिम्स के सर्जरी वार्ड में हो रहा था. डॉ. आरएस शर्मा की निगरानी में उसका इलाज किया जा रहा था. चिकित्सक ने पहले ही कह दिया था कि पीड़िता लगभग 70% जल चुकी है, ऐसे में उसका बचना मुश्किल है. लेकिन रविवार सुबह पीड़िता ने रिम्स में अंतिम सांस ली. लड़की के पिता ने बताया है कि शनिवार शाम से ही उनकी बेटी की हालत काफी खराब हो गयी थी और चिकित्सक ने भी जवाब दे दिया था. उन्हें उम्मीद थी कि बेटी की जान बच जाएगी पर रविवार सुबह उनकी लड़की ने दम तोड़ दिया.
आरोपियों की गिरफ्तारी की मांगः बेटी की मौत के बाद पिता का रो-रोकर बुरा हाल है. युवती की मौत के बाद परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि घटना के 15 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. उन्होंने बताया है कि रिम्स में इलाजरत उनकी बेटी जीवित ने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दिया था कि उसके पति के दो भांजे और पड़ोसियों समेत 4 लोगों ने उसके साथ गैंगरेप का प्रयास किया और उनके द्वारा खटिया में बांधकर उसे जिंदा जलाने की कोशिश की गई थी.
प्रशासन ने दिया कार्रवाई का आश्वासनः दूसरी और पुलिस प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार के साथ इंसाफ करने का भरोसा दिया है. उनका कहना है कि इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की कोशिश जारी है. लड़की के द्वारा जिनका भी नाम लिया गया है उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. लड़की की मौत के बाद परिजनों में आक्रोश है, वो राज्य सरकार एवं पुलिस प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी की जाए.
क्या है पूरा मामलाः ये पूरी घटना 7 जनवरी शनिवार दोपहर की है. जहां दोपहर 1:00 बजे युवती घर में अकेली थी, इसी दौरान 3 से 4 युवक उसके घर में घुस गए और उसके साथ गैंगरेप करने का प्रयास किया. जब लड़की ने इसका विरोध किया तो उन अपराधियों ने उसे खटिया से बांध दिया और उसे आग लगा दी. इस घटना में युवती करीब 65% तक झुलस गयी. इसके बाद उसे इलाज के लिए रांची के रिम्स में भर्ती कराया गया. परिजनों ने बताया है कि 3 साल पहले उनकी बेटी की शादी हुई थी. महिला अपने परिवार के साथ खुश थी. लेकिन दामाद के बहन का बेटा और गांव के पड़ोसियों से उनकी खुशी नहीं देखी गई. इसलिए उनकी बेटी को जान से मारने का प्रयास किया गया.
Average Rating