Hazaribagh :झारखंड के हजारीबाग में एक पालतू कुत्ते के शोर मचाने पर अपराधियों द्वारा ATM लूटने की कोशिश बेकार हो गया. शनिवार देर रात अज्ञात चोरों ने हजारीबाग के चौपारण बाजार में स्थित एक्सिस बैंक (Axis Bank) का ATM लूटने पहुंचे थे. अपराधी ATM मशीन को तोड़ने के लिए अपने साथ कटर गैस सहित अन्य कई उपकरण लेकर पहुंचे थे. लेकिन पालतू कुत्ते की शोर मचाने के वजह से चोरों का मंसूबा बेकार हो गया. वहीं, ATM तोड़ने के लिए साथ लाए हथियार को छोड़ चोरों ने मौके से भाग निकले. हालांकि ATM के ऊपरी कवर को अपराधियों ने तोड़ दिया था.
इस बीच घटना की जानकारी पर रविवार की सुबह पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की तहकीकात शुरू की चोरों की धरपकड़ के लिए पुलिस ATM के अंदर लगे CCTV फुटेज का सहारा ले रही. पुलिस ने ATM तोड़ने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले सामानो को जब्त कर लिया है. अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करने की तैयारी चल रही है.
बताया जाता है कि चैथी मोड़ पर सुबोध वर्णवाल के घर मे एक्सिस बैंक का ATM लगाया है. चौपारण सहित जीटी रोड से गुजरने वाले सैकड़ों लोग इस ATM का उपयोग करते हैं. इसे देररात नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया गया। मकान मालिक ने बताया कि कुत्ते के शोर मचाने पर वह रात को कमरे से बाहर आए. इधर-उधर जांच की. इसके बाद से ही वह लोग पूरी रात जगे रहे. परिवार के लोगों ने अपने कुत्ते का नाम सिम्बा रखा है.
Average Rating