Crime In Ramgarh: रामगढ़ जिला के भुरकुंडा ओपी क्षेत्र के टिपला बस्ती पुराना पेट्रोल पंप के पास कांग्रेसी नेता को बाइक पर सवार अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। घटना की सुचना मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस, बड़कागांव कांग्रेस विधायक अंबा प्रसाद (MLA Amba Prasad), कांग्रेस के पूर्व विधायक योगेंद्र साव घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने जिला पुलिस और सरकार पर जमकर निशाना साधा।
रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव में महज 48 घंटे की थे, 27 फरवरी को यहां होने वाले मतदान को लेकर तैयारियां चल रही हैं। लेकिन उपचुनाव से ठीक 46 घंटे पहले कांग्रेसी नेता सह बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के प्रतिनिधि की गोली मार हत्या पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता राजकिशोर उर्फ बितका बाउरी को अपराधियों ने करीब 10 गोली मारी है।
आपको बता दें की राजकिशोर उर्फ बितका शनिवार रात अपने घर के पास पुराना पेट्रोल पंप के पास खड़े थे। इसी बीच बाइक पर सवार 3 युवक आए और अचानक उन पर फायरिंग करने लगे। अपराधियों ने पहले बितका के पैर में गोली मारी, जिससे वो गिर गए, इसके बाद अपराधियों ने उन पर गोलियों की बौछार कर दी। राजकिशोर के सिर, सीने और पेट में गोलियां लगी. शरीर पर अंधाधुंध फायरिंग में सिर में 3-4 गोलियां लगीं और 5 गोलियां सीने और पेट में लगी। स्थानीय लोगोंने गोलियों की आवाज सुन वहां पहुंचे तो देखा कि बाइक पर सवार तीनों अपराधी 7-8 राउंड हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
वहीं, गोली लगने के बाद कांग्रेस नेता को घायल हालत में स्थानीय उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद भुरकुंडा पुलिस पहुंची और पूरे मामले की छानबीन कर रही है। इधर विधायक अंबा प्रसाद और पूर्व विधायक योगेंद्र साव को मामले की जानकारी हुई और वो घटनास्थल पर पहुंच रामगढ़ जिला पुलिस और राज्य सरकार पर कई सवाल खड़े किए। योगेंद्र साव ने रामगढ़ जिला पुलिस कप्तान सहित एसडीपीओ और अंचल अधिकारी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए और अपने ही सरकार पर भी निशाना साधा। भुरकुंडा थाना प्रभारी अमित कुमार ने कहा कि राजकिशोर नामक व्यक्ति को अपराधियों ने 7 गोली मारी है जिससे उनकी मौत हो गई है, अपराधियों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई की जा रही है।
Average Rating