डॉक्टर पर हमला मतलब सरकार पर हमला, बन्ना गुप्ता

jharkhandtimes

Crime In Bokaro
0 0
Read Time:2 Minute, 21 Second

Crime In Bokaro: जिले में डॉक्टर इरफान अंसारी (Dr. Irfan Ansari) पर अपराधियों ने घात लगाकर फायरिंग की गई है. बोकारो सेक्टर 12 थाना क्षेत्र के तेतुलिया में शनिवार रात शहर के मशहूर सर्जन डॉक्टर इरफान पर यह जानलेवा हमला किया गया। इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ये हमला डॉक्टर के उपर नहीं बल्कि सरकार के उपर है।

दरअसल, शनिवार रात को चास मुस्कान अस्पताल से मकदूमपुर स्थित घर जाने के दौरान तेतुलिया सीमा के पास 2 अपराधियों ने डॉक्टर इरफान अंसारी पर कर फायरिंग की थी। दोनों अपराधियों ने कुल 5 राउंड गोलियां चलाई, जो कार की कांच में फंसकर रुक गई. इस हमले में डॉक्टर बिल्कुल सुरक्षित हैं, लेकिन इस हमले के बाद से ही डॉक्टर के परिजन दहशत में हैं।

वहीं, इस वारदात के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता डॉक्टर इरफान अंसारी के मखदुमपुर स्थित आवास पहुंचे। जहां मंत्री ने उनसे से घटना की जानकारी ली और बोकारो के डीसी और एसपी को चिकित्सक को सुरक्षा देने का निर्देश दिया। यहां स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) और स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जब तक है तब तक अगर चिकित्सकों पर हमला होगा तो यह सरकार पर हमला होगा। उन्होंने कहा कि हमला सरकार पर है तो जवाब भी मुंहतोड़ होगा, उन्होंने कहा कि चिकित्सक भगवान होते हैं ऐसे में इन पर हमला कहीं से उचित नहीं है। उन्होंने प्रशासन को जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment