Ranchi: झारखंड के सहायक पुलिसकर्मियों ने हेमंत सरकार द्वारा सेवा विस्तार दिए जाने को लेकर लिए गए फैसले के लिए सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) के प्रति आभार जताया और CM हाउस में उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान करीब 2200 सहायक पुलिसकर्मियों ने सीएम हेमंत सोरेन को गुलदस्ता, फूल और पौधा देकर धन्यवाद दिया.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सहायक पुलिसकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकार ने बिना किसी नियमावली बनाए सहायक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति कर दी थी. चूंकि सहायक पुलिसकर्मियों की सेवा अवधि खत्म हो रही थी इसलिए अभी एक साल का सेवा विस्तार दिया गया है. कैसे उन्हें सेवा विस्तार की जरूरत ही न पड़े इस पर सरकार काम कर रही है. आपके लिए क्या बेहतर हो सकता है, इस दिशा में सरकार गंभीरता से विचार कर रही है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड में हजारों अनुबंधकर्मी और सीमित वक्त के लिए नियुक्तकर्मी अपनी सेवा देते आ रहे हैं. इन सभी की चिंता राज्य सरकार को है. आपकी सेवा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है. आपका भविष्य कैसे सुरक्षित रहे. इस विषय पर सरकार लगातार मंथन कर रही है. इस बाबत संबंधित अधिकारियों को निर्देश दे दिया गया है कि आपकी नियुक्ति/भर्ती और सेवा शर्त नियमावली के सिलसिले में सुझाव दें, ताकि सरकार आने वाले दिनों में ठोस फैसले ले सके. वहीं, मुख्यमंत्री के आश्वसन के बाद सहायक पुलिसकर्मियों ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि CM हेमंत सोरेन उनके भविष्य को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे, क्योंकि ज्यादातर सहायक पुलिसकर्मी न सिर्फ मूलवासी हैं बल्कि बेहद कमजोर और आदिवासी, पिछड़े वर्ग से आते हैं. उनकी नौकरी ही उनके जीने का सहारा है, ऐसे में CM के आश्वासन पर उन्हें भरोसा है कि बार-बार उन्हें सेवा विस्तार कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
Average Rating