Ranchi: झारखंड में अपराधी बेखौफ हो गए हैं. अपराधियों ने गुरुवार को झारखंड के 2 अलग-अलग जिलों में लूट की घटना को अंजाम दिया है. पहली घटना रांची में हुई. रांची के वर्द्धमान कंपाउंड क्षेत्र में कंगन ज्वेलर्स दुकान से अपराधियों ने दिनदहाड़े करीब 33 लाख रुपये की लूट की है. अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से करीब 25 लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात समेत नगद और करीब 8 लाख रुपये के हीरा के गहने भी साथ ले गये. CCTV कैमरे में अपराधियों की तस्वीर कैद हुई है.
वहीं, कंगन ज्वेलर्स के मालिक का कपड़े के भी दुकान है अपराधी वहां से साड़ी भी लूट कर ले गए हैं. लूट की घटना के बाद लालपुर थाने की पुलिस अपराधियों की तलाश में जुट गई है. CCTV फुटेज के आधार पर अपराधियों की खोज की जा रही है. राजधानी के एंट्री एग्जिट प्वाइंट पर नाकेबंदी कर जगह-जगह तलाश किया जा रहा है. हालांकि फिलहाल अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है.
वहीं, दूसरी घटना धनबाद के धनसार थाना क्षेत्र स्थित बरमसिया भुदा में गुरुवार की सुबह बाइक पर सवार 2 अपराधियों ने घर के सामने से महिला की सोने का चेन छीन कर फरार हो गए घटना में महिला के गले में चोट भी लगी है. उसका इलाज स्थानीय निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है. वहीं, घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला गुरुवार की सुबह अपने घर के बाहर मौजूद थी. इसी बीच बाइक पर सवार दो अपराधियों सामने आए और महिला के गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गए.
Average Rating