Ranchi: झारखंड में सुधा दूध की कीमत एक बार फिर बढ़ा दी गयी है. सुधा दूध 2 रुपये महंगा हो गया है. रविवार 17 अप्रैल से झारखंड में दूध की नई दरें लागू हो गई है. इस दूध की आपूर्ति करने वाली कंपनी बिहार स्टेट मिल्क को-आपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड (Bihar State Milk Co-Operative Federation Limited) ने सुधा डेयरी के दूध की कीमत झारखंड में बढ़ाने का एलान किया था. बिजली, पेट्रोलियम पदार्थों, पॉलिथीन, मानव बल आदि के खर्च में इजाफा के साथ ही पशुपालकों की मांग को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.
सुधा डेयरी ने दूध में आज मंगलवार झारखंड में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है. इससे पहले भी सुधा दूध की कीमत में 07 फरवरी 2021 और 21 सितंबर 2021 को बढ़ोतरी की गयी थी. सुधा की दही के दाम में अभी कोई इजाफा नहीं की गई है. नई दर के मुताबिक एक लीटर सादा दूध(टोन्ड) 47 रुपये प्रति लीटर, हाफ लीटर सादा दूध(टोन्ड) 24 रुपये, क्रीम दूध 52 रुपये प्रति लीटर और आधा लीटर क्रीम दूध की कीमत 26 रुपये कर दी गयी है. इससे पूर्व इसकी कीमत 45 रुपये प्रति लीटर थी,वहीं हाफ लीटर दूध का मूल्य 23 रुपये क्रीम दूध 50 रुपये प्रति लीटर और हाफ लीटर की कीमत 25 रुपये थी.
Average Rating