JAMSHEDPUR : झारखंड के जमशेदपुर पुलिस (Jamshedpur Police) ने बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास किया है. पुलिस ने गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इस तरह पुलिस को वाहन चोरी गिरोह पर कार्रवाई में 24 घंटे में दूसरी बड़ी सफलता मिली है. इससे पहले पुलिस ने 3 चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर 11 बाइक को बरामद किया था. वहीं, SSP ने बताया कि बाइक चोरी के मामले का अनुसंधान करने के लिए बनाई गई टीम ने छापेमारी कर चोरी की 67 बाइक बरामद की है. इसी के साथ वाहन चोर गिरोह के 5 सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
SSP ने बताया कि यह गिरोह शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र में भी बाइक चोरी की वारदात को अंजाम देता था. वहीं, SSC ने बताया कि गिरोह के सदस्य अपनी बाइक जैसी दूसरी बाइक की रेकी करते थे और उसकी चोरी कर उस बाइक पर अपनी बाइक का नंबर लगा कर उसे गिरवी रखते थे और बाद में बेच दिया करते थे. यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा था. गिरोह के सदस्य तीन अलग-अलग चरण में मोटरसाइकिल की चोरी करते थे. पहले चरण में गिरोह बाइक की रेकी करता था, दूसरे चरण में उसे चोरी कर उसका नंबर प्लेट बदला जाता था और तीसरे चरण में उसे दूरदराज क्षेत्र में गिरवी रखा जाता था या कम कीमत पर बेच दिया जाता था. अभी इनके गैंग के और सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.
Average Rating