Jharkhand News: वेतन नहीं मिला तो कर्मियों ने किया हड़ताल, 5 बजे से 10 बजे तक राजभवन-CM आवास का रोका पानी

jharkhandtimes

Angry workers stopped water of Raj Bhavan-CM residence for 5 hours if salary was not received
0 0
Read Time:2 Minute, 55 Second

Ranchi : रांची का कांके डैम में जलापूर्ति से जुड़े आउटसोर्सिग कंपनियों का गुस्सा देखने को मिला है. अपनी मांगों को लेकर कर्मचारियों ने 5 घटे तक जलापूर्ति बाधित कर दी, जिससे रांची के तमाम VIP इलाकों में हड़कंप मच गया. रांची में मंगलवार की सुबह राजभवन हो या सीएम आवास (CM House) या फिर तमाम VIP इलाके सुबह 5 बजे से 10 बजे तक कांके डैम से इन क्षेत्रों में जलापूर्ति पूरी तरह ठप रही.

बताय जा रहा है कि कांके डैम प्लांट में काम करने वाले करीब 27 कर्मी आउटसोर्सिंग के तहत काम करते हैं. इन कर्मियों ने अपने बकाया सैलरी, PF, ESI सुविधा शुरू करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर जलापूर्ति ठप करने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद आनन फानन में पहुंचे विभाग के अधिकारियों ने सुबह ही लिखित आश्वासन देकर बाधित जलापूर्ति को शुरू कराया. ऐसे में सुबह 5 बजे से 10 बजे तक राजभवन, CM आवास समेत कई VIP इलाकों में जलापूर्ति बाधित रही. वहीं, कांके डैम के केमिस्ट संदीप ने बताया कि पिछले कई वर्षों से काम करने के बावजूद आउटसोर्सिंग कर्मियों को बकाये सैलरी, PF, ESI की सुविधा का लाभ नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में CM के साथ साथ कई बार विभागीय सचिव को भी लेटर लिखा जा चुका है. लेकिन कोई फायदा नहीं. जिसके बाद मंगलवार की सुबह से जलापूर्ति ठप करने का फैसला लिया गया.

इधर, लिखित आश्वासन मिलने के बाद 5 घंटे के बाद जलापूर्ति शुरू करा दी गयी. मौके पर पहुंचे संवेदक अजय सिंह ने बताया कि सभी कर्मियों को 1 सितंबर 2022 से PF और ESI की सुविधा शुरू कर दी गयी है. उन्होंने बताया कि केवाईसी नहीं देने के कारण अभी सुविधा नहीं मिल पायी है. लेकिन तमाम कर्मियों ने संवेदक की बात से साफ इनकार किया. केमिस्ट विकास ने बताया कि इन सुविधाओं से संबंधित कोई भी कागजात कर्मियों को कंपनी की तरफ से नहीं दिये गये हैं. उन्होंने बताया कि आज तक उन्हें PF कटने या फिर ESI की सुविधा का फायदा नहीं मिला है.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment