UP: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक बेहद अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जो पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. दरअसल, यहां ट्रैफिक पुलिस ने लाइनमैन (lineman) का 6000 रुपए का चालान काट दिया. गुस्साए लाइनमैन ने थाने की बिजली काट दी, क्योंकि थाने पर 56000 रुपए का बिजली बिल बकाया था. लाइनमैन द्वारा थाने की बिजली काटे जाने का वीडियो अब सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो रहा है. जिसमें बिजली कर्मी शामली में थानाभवन थाने के बाहर लगे बिजली पोल से थाने का कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं.
#उत्तरप्रदेश #शामली जिले के #थानाभवन पुलिस ने लाइनमैन का काटा 6 हजार रुपए का चलान तो गुस्साए लाइनमैन ने काट दी थाने की बिजली।
थाने के ऊपर 56 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था…गजब है ना pic.twitter.com/pqKC2B4dXp
— Rahul Goel (@bulandrahul) August 24, 2022
बताया जा रहा है कि विद्युत विभाग (electrical department) के कर्मचारी का 6000 रुपए का चालान काटा गया. वहीं थाने पर विद्युत विभाग का हजारों रुपये का बकाया था. जिसके वजह से थाने का कनेक्शन ही काट दिया गया और बिजली गुल कर दी गई. जिसमें विद्युत कर्मी शामली में थानाभवन थाने के बाहर लगे बिजली पोल से थाने का कनेक्शन काटते नजर आ रहे हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई है.
Average Rating