Jharkhand News: रांची में आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका ने निकाली मुख्यमंत्री आभार यात्रा

jharkhandtimes

Anganwadi worker and assistant took out Chief Minister's gratitude tour in Ranchi
0 0
Read Time:2 Minute, 33 Second

Ranchi: झारखंड सरकार ने आंगनबाड़ी सेविकाओं और सहायिकाओं के मानदेय में 9,500 रुपये तक की वृद्धि का ऐलान किया है. इससे आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं का मनोबल काफी बढ़ा हुआ है. इस खुशी को जाहिर करने के लिए सोमवार को आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं ने मुख्यमंत्री आभार यात्रा निकाली. यह यात्रा जिला स्कूल से राजभवन तक निकाली गयी. हेमंत सरकार द्वारा मानदेय में 9,500 रुपये तक की वृद्धि किये जाने आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाएं काफी खुश है. सभी ने खुशी को जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया.

इस बीच संघ की प्रदेश अध्यक्ष माला कुमारी ने कहा कि झारखंड राज्य में कई सरकारें आयी और गयी. लेकिन सालों से लंबित हम लोगों की मांगों को किसी भी सरकार ने पूरा नहीं किया. हेमंत सरकार ने सेविका सहायिकाओं की मांग पूरी की है. माला कुमारी ने CM सोरेन के अलावा सुदिव्य सोनू, जोबा मांझी और दीपिका पांडे सिंह को भी धन्यवाद दिया. वहीं, प्रदेश महासचिव राखी देवी ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि के लिए नियमावली गठन की सहमति CM सारेन ने दी है. इसके तहत सेविका को 9,500 रुपये तक मानदेय एवं सेविका को 4500 रुपये तक मानदेय देने की घोषणा की है. इसके साथ ही अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जायेगी. जिससे हम सेविका और सहायिकाएं बहुत खुश हैं. हेमंत सोरेन जैसे सरकार झारखंड में अब तक कोई नहीं आया.

आप को बता दें कि आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अलग-अलग मांगों को लेकर विगत 30 सालों से आंदोलनरत थी. नियमावली बनाने, मानदेय में बढ़ोतरी सहित कई मांगो को CM हेमंत सरकार ने पूरी की. इसलिए सभी सेविका और सहायिका CM का आभार प्रकट किया.

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment