इस शख्स के फैन हुए Anand Mahindra, कारनामा देख दे दिया अवार्ड…

jharkhandtimes

OMG News
0 0
Read Time:3 Minute, 4 Second

Anand Mahindra. कहते हैं कोई भी काम मुश्किल नहीं है और दिमाग के आगे अच्छी-अच्छी मशीनें भी फेल हैं। आपने विदेश ही नहीं भारत में भी इनोवेशंस के कई उदाहरण देखे होंगे. लेकिन एक शख्स ने ऐसा कारनामा किया कि देश के जाने-माने उद्योगपति आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) भी उसके फैन हो गए। इतना ही नहीं उन्होंने इस व्यक्ति को इनोवेशन अवार्ड की ट्रॉफी (Innovation Award Trophy) तक दे डाली।

आनंद महिंद्रा द्वारा ट्वीट (Anand Mahindra Tweet) किए गए इस वीडियो में एक शख्स बनियान पहने किचन में जाते हुए दिखता है। इसके बाद वो तेल की कुछ बूंदें जमीन पर गिराता है और उस पर थोड़ा सा पानी छिड़कता है। ये सब करने के बाद सधे हुए हाथों से ये किचन की स्लिप पकड़ता है और धीरे-धीरे दौड़ना शुरू करता है। फिर एक ट्रेडमिल की तरह ये व्यक्ति दौड़ने लगता है. इस देसी जुगाड़ को देखकर महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) खुद को ये वीडियो शेयर करने से रोक नहीं पाए।

दरअसल, इस 52 सेकेंड के वीडियो को आनंद महिंद्रा ने अपने ट्विटर (Anand Mahindra Tweet) अकाउंट से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दुनिया में सबसे कम लागत वाली ट्रेडमिल (Treadmill) और इस साल के इनोवेशन अवार्ड इस व्यक्ति को जाता है।’ महिंद्रा चेयरमैन के हर ट्वीट की तरह ही ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को 3.7 मिलियन व्यूज मिल चुके थे, जबकि 64.2 हजार लोगों ने इस लाइक किया था। यही नहीं 6000 से ज्यादा लोगों ने इस वीडियो पर रिट्वीट किया था।

वहीं, आनंद महिंद्रा आए दिन Twitter पर कुछ न कुछ ऐसा पोस्ट करते रहते हैं, तो वायरल हो जाता है। कुछ ऐसा ही उनके नए ट्वीट के साथ हुआ है, जिसे यूजर्स खासा पसंद कर रहे हैं। उनके किए गए ट्वीट्स में अजब-गजब तस्वीरों के अलावा महिंद्रा चेयरमैन मोटिवेशनल पोस्ट भी करते हैं, जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। आनंद महिंद्रा की ट्विटर पर बड़ी फैन फॉलोविंग हैं। उनके फॉलोअर्स की तादाद करीब एक करोड़ से ज्यादा है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment