Ranchi: दिवंगत रिटायर्ड IPS और JPSC के पूर्व चेयरमैन और झारखंड क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (Amitabh Choudhary) का अंतिम संस्कार बुधवार को रांची के हरमू मुक्ति धाम में हुआ. दिवंगत अमिताभ चौधरी को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) भी मुक्तिधाम हुंचे और दिवंगत अमिताभ चौधरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुएं. CM ने दिवंगत के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने ईश्वर से दिवंगत अमिताभ चौधरी की आत्मा को शांति प्रदान करने और परिजनों को यह वियोग सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की. इस दौरान मुख्यमंत्री दिवंगत अमिताभ चौधरी की पत्नी व उनके बच्चों सहित अन्य परिजनों से मिले और उन्हें ढाढस बंधाया. मुख्यमंत्री ने दिवंगत के परिजनों और शुभचिंतकों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की. मौके पर मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर, सांसद महुआ माजी, विधायक विरंची नारायण, झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर, JSCA के अध्यक्ष संजय सहाय, पूर्व उपाध्यक्ष अजय नाथ शाहदेव समेत कई प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के अलावे उनके प्रशंसकों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी.
इससे पूर्व JSCA स्टेडियम में सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक अमिताभ के अंतिम दर्शन का कार्यक्रम हुआ. उनके पार्थिव शरीर को आम लोगों के अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. यहां मंत्री मिथिलेश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोगों के अलावा फेमस नेशनल क्रिकेटर सौरभ तिवारी, इशान जग्गी, शाहबाज नदीम सहित कई खेल प्रेमियों ने अमिताभ को नमन किया.
Average Rating