हजारीबाग: आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा दिनांक 8 अप्रैल को नई गाइडलाइन जारी कर धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम 6:00 बजे तक से बढ़ाकर रात्रि 10:00 बजे तक करने को लेकर बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का आभार व्यक्त किया है.
ज्ञात हो कि शुरुआत से ही बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद हजारीबाग समेत राज्य के विश्व प्रसिद्ध रामनवमी जुलूस की प्रसिद्धि और व्यापकता को देखते हुए सरकार द्वारा शोभायात्रा निकालने की मांग को लेकर आवाज उठाता रहा है. अंबा प्रसाद के द्वारा जुलूस की अनुमति को लेकर बजट सत्र के दौरान विधानसभा में रखा गया है.
वहीं, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन भी सौंपा एवं रामनवमी जुलूस निकालने की अनुमति मांगी गई थी. उसी कड़ी में सरकार द्वारा निर्गत निर्देश में शाम 6:00 बजे तक धार्मिक यात्रा निकाले जाने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद राज्य भर में जुलूस के आयोजन में असमंजस की स्थिति बन गए थे जिसके बाद अंबा प्रसाद ने माननीय मुख्यमंत्री से रामनवमी जुलूस में राहत जैसे की संख्या और समय में वृद्धि इत्यादि देने की मांग भी की गई थी जिसके बाद आपदा प्रबंधन विभाग के द्वारा जारी किए गए नई गाइडलाइन के मुताबिक धार्मिक जुलूस की समय सीमा शाम 6:00 बजे तक से बढ़ाकर रात 10:00 बजे तक कर दी गई है.
Average Rating