केरेडारी: स्थानीय विधायक सुश्री अंबा प्रसाद ने केरेडारी प्रखंड के चट्टी बारियातू पंचायत का दौरा कर स्थानीय ग्रामीणों से मुलाकात किया एवं संबंधित क्षेत्र के समस्याओं से रूबरू हुई. इस क्रम में विधायक ने चट्टी बारियातू पंचायत भवन में बारी बारी से लोगों की समस्याओं को सुना. उनकी समस्याओं पर तत्काल संबंधित विभाग में समस्याओं के निदान के लिए पहल की.
वहीं, विधायक ने क्षेत्र में जर्जर पड़े सड़क,नाली, पीसीसी, पेयजल,पुल पुलिया निर्माण के लिए शिकायतों को नोट करके संबंधित विभाग में वार्ता कर काम को धरातल पर उतारने के लिए आश्वस्त किया. मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने विधायक को अधिक से अधिक चापाकल लगवाने ,खराब चापाकल को बनवाने, कुआं मरम्मती, पीसीसी निर्माण, विधवा पेंशन,वृद्धा पेंशन से जुड़ी समस्याओं को रखा.
लोगों ने चट्टी बारियातू कोल खनन परियोजना में कंपनी द्वारा की जा रही मनमानी पर जोरदार तरीके से ध्यान आकृष्ट कराया. लोगों को हक एवं अधिकार प्राप्त हो इसके लिए विधायक के समक्ष ग्रामीणों ने एक स्वर में निवेदन किया. सभी बातों को गौर से सुनने के बाद विधायक ने कहा कि कंपनी से उनके हक एवं अधिकारों को दिलाने के लिए मैं सदा उनके साथ सबसे अग्रिम पंक्ति में खड़ी हूं, ग्रामीण कंपनी एवं उसके निरंकुश नीतियों के खिलाफ आगे आएं तभी उनके हक एवं अधिकार को पूरा किया जा सकता है.
वही दिन सोमवार 11 जुलाई को विधायक अंबा प्रसाद का फिर से चट्टी बरियातू पंचायत के विभिन्न ग्रामों में स्थानीय ग्रामीणों के साथ बैठक होगी एवं अंबा का चौपाल के माध्यम से समस्याओं का ऑन द स्पॉट निराकरण किया जाएगा.
Average Rating