Ranchi: पश्चिम बंगाल (West Begal) के हावड़ा जिले में बीते 30 जुलाई को कैश के साथ झारखंड कांग्रेस (निलंबित) के तीन विधायक पकड़े गए थे. वहीं, तीनों विधायकों को कोलकाता हाईकोर्ट (Calcutta High Court) ने सशर्त झारखंड जाने की इजाजत दे दी है. हालांकि उन्हें 24 घंटे में कोलकाता (Kolkata) लौटना होगा. इससे पहले CID जांच में सहयोग के लिए कोलकाता में रह रहे इरफान अंसारी, नमन विक्सल कोंगाडी और राजेश कच्छप ने हाईकोर्ट से विधायी कार्यों और विधानसभा के विशेष सत्र में शामिल होने के लिए झारखंड जाने की अनुमति मांगी थी.
इस पर कोलकाता हाईकोर्ट ने झारखंड के तीनों विधायकों को शर्तों के अधीन झारखंड जाने की इजाजत दे दी. जज जयमाल्या बागची की बेंच ने सोमवार को यह आदेश दिया. हाईकोर्ट के जज जयमाल्या बागची की खंडपीठ ने सोमवार को आदेश दिया कि विधानसभा के काम के लिए बुलाए जाने पर वे झारखंड जा सकते हैं. हालांकि, बंगाल पुलिस को सूचित किया जाना चाहिए. काम हो जाने के बाद आपको 24 घंटे के अंदर कोलकाता लौटना होगा.
Average Rating