सरकारी स्कूल के सभी स्टूडेंट्स को नहीं मिला ड्रेस-किट, छह माह पहले जिलों को मिला पैसा, फिर भी…

jharkhandtimes

Jharkhand
0 0
Read Time:3 Minute, 34 Second

Jharkhand News: स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग की तमाम प्रयासों के बाद भी राज्य के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले सभी बच्चों को स्कूल किट और ड्रेस (Kit and Dress) का पैसा नहीं मिला. स्कूली बच्चों के ड्रेस में ठंड के मौसम को ध्यान में रखते हुए स्वेटर जोड़ा गया था. अब ठंड खत्म होने को है, पर बच्चों को स्वेटर का पैसा नहीं मिला. ऐसी स्थिति कुछ ही जिलों में है, कुछ जिले तय लक्ष्य को लगभग पूरा कर चुके हैं. स्कूली बच्चों को ड्रेस और स्कूल किट देने के लिए 3 बार डेटलाइन तय की गयी थी। यह डेटलाइन पहले 30 नवंबर फिर 31 दिसंबर और फिर 31 जनवरी था. वक्त पर बच्चों को किट और ड्रेस मिले इसके लिए जिलों को 6 महीने पहले ही पैसे दिए जा चुके हैं. इसके बाद भी बच्चों को इसका लाभ नहीं मिल सका.

दरअसल, विभागीय आंकड़े के अनुसार राज्य के 3829076 बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस की राशि दी जानी थी. जिसमें 2787 513 बच्चों को राशि दी गयी है. अभी भी 1041 563 स्टूडेंट्स ऐसे हैं जो स्कूल ड्रेस की राशि का इंतजार कर रहे हैं. जिलों की कार्यप्रणाली की बात करें तो हजारीबाग, लोहरदगा और चतरा में ड्रेस के पैसे देने के आंकड़े कम हैं. हजारीबाग में 54 फ़ीसदी बच्चों को अभी तक स्कूल ड्रेस की राशि नहीं मिली है। लोहरदगा और चतरा में भी बच्चों को ड्रेस का पैसा नहीं मिल सका है. लोहरदगा में 40 फीसदी और चतरा में भी 40 फ़ीसदी स्टूडेंट्स को ड्रेस के पैसे नहीं मिले हैं.

हालाकिं, स्कूल ड्रेस की राशि देने में सिमडेगा और रामगढ़ जिला आगे है. इन जिलों में क्रमश: 87-87 फ़ीसदी बच्चों को राशि मिली है. पश्चिमी सिंहभूम में 84 फ़ीसदी और गुमला जिले में 83 फ़ीसदी बच्चों को नयी स्कूल ड्रेस के लिए राशि दी गई है.

वहीं, स्कूली बच्चों को स्कूल किट देने के आंकड़े के बारे में तो यहां भी रामगढ़ जिला अन्य जिलों से आगे है. इस जिले के 87 फ़ीसदी स्कूली बच्चों को स्कूल ड्रेस की राशि तो मिली ही है, वहीं 97 फ़ीसदी बच्चों को स्कूल किट मिल चुका है. 3778165 स्कूली बच्चों को स्कूल किट की राशि दी जानी थी. जिसमें अब तक 2581435 बच्चों को ही स्कूल किट की राशि दी जा चुकी है. अभी भी 1196730 बच्चों को स्कूली किट नहीं मिल सका है. प्रमुख जिले की बात करें तो कोडरमा में 18.26 फ़ीसदी बच्चों को ही स्कूली किट मिला है. जिले के 81 फ़ीसदी बच्चे इससे वंचित हैं। चतरा के 78 फ़ीसदी, सिमडेगा के 72 फ़ीसदी, गोड्‌डा के 62 फ़ीसदी आदि जिला के बच्चों को स्कूल किट नहीं मिल सका है।

Happy
Happy
0 %
Sad
Sad
0 %
Excited
Excited
0 %
Sleepy
Sleepy
0 %
Angry
Angry
0 %
Surprise
Surprise
0 %

Average Rating

5 Star
0%
4 Star
0%
3 Star
0%
2 Star
0%
1 Star
0%

Leave a Comment